scriptGood News : राजस्थान के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली, नया फॉर्मूला जारी | Good News Rajasthan Domestic Consumers Get 150 Units Free Electricity New Formula Released | Patrika News
जयपुर

Good News : राजस्थान के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली, नया फॉर्मूला जारी

Good News : राजस्थान सरकार ने प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 150 यूनिट फ्री बिजली देने का फॉर्मूला जारी कर दिया है। जानें पूरा ब्योरा।

जयपुरMar 28, 2025 / 07:56 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News : राजस्थान सरकार ने प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 150 यूनिट फ्री बिजली देने का फॉर्मूला जारी कर दिया है। इसके तहत हर उपभोक्ता को 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल का भुगतान बतौर सब्सिडी सरकार करेगी। इससे हर माह 150 यूनिट तक बिजली उत्पादन होगा, जो उपभोक्ताओं को फ्री मिलेगी। इसके लिए वित्तीय प्रबंधन सरकार करेगी।

योजना 3 वर्ष में मार्च, 2028 तक फेज वाइज होगी लागू

ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक के मुताबिक योजना तीन वर्ष में मार्च, 2028 तक फेज वाइज लागू करेंगे। तब तक उन लोगों को मौजूदा सब्सिडी की सुविधा मिलती रहेगी, जो नई योजना से नहीं जुड़ेंगे। इस योजना से फिलहाल उन 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं को जोड़ेंगे, जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मुफ्त बिजली योजना में रजिस्टर्ड हैं। अभी विद्युत विनियामक आयोग में याचिका लगानी होगी।

इन्हें सरकार देगी छूट

ऐसे उपभोक्ता जो मुफ्त बिजली योजना में पंजीकृत नहीं है, लेकिन पीएम सूर्यघर योजना से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें भी राज्य सरकार छूट देगी। ऐसे उपभोक्ताओं को विद्युत खर्च में 5 पैसे यूनिट की छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

गर्मी में बिजली संकट को लेकर राहत की खबर, जयपुर में कचरे से हर माह बन रही 84 लाख यूनिट बिजली

यह भी फॉर्मूला

1- 150 यूनिट तक खपत – शून्य बिल वाले उपभोक्ता को भी देने होंगे 75 रुपए। ऐसे उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगेंगे और उन्हें इसके लिए 75 रुपए देने होंगे। यानि, अब तक जिन उपभोक्ताओं का शून्य बिल आ रहा था, उन्हें भी मीटर चार्ज देना होगा। बाकी किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।
2- 150 यूनिट से ज्यादा खपत- ऐसे सभी उपभोक्ताओं को विद्युत, स्थाई शुल्क, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, अरबन सेस, फ्यूल सरचार्ज देना होगा। अभी 200 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं से विद्युत शुल्क के अलावा अन्य चार्ज नहीं लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने अकाउंट में भेजे 800 रुपए, खुशी से झूमे छात्र-छात्राएं

इस तरह मिलेगा लाभ

1- 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल की कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है। केन्द्र सरकार से सब्सिडी के रूप में 33000 रुपए मिलेंगे और बाकी 17 हजार रुपए राज्य सरकार वहन करेगी। इसके लिए राज्य सरकार डिस्कॉम के जरिए लोन लेकर पैसा चुकाएगी।
2- इससे ज्यादा क्षमता का रूफटॉप सोलर लगाएंगे, तब भी राज्य सरकार अधिकतम 17 हजार रुपए ही वहन करेगी। बाकी सब्सिडी राशि केन्द्र सरकार स्तर पर निर्धारित रूप से मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : सरकारी स्कूलों को अगले माह मिलेंगे उप प्राचार्य, पदस्थापन आदेश जारी

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली, नया फॉर्मूला जारी

ट्रेंडिंग वीडियो