अतिकुपोषित बच्चों को पोषाहार में अभी 15 ग्राम दूध पाउडर विभाग दे रहा है। मुयमंत्री ने पिछले माह ही अतिकुपोषित बच्चों को 10 ग्राम दूध पाउडर बढ़ाकर देने की घोषणा की थी। इसके बाद विभाग ने इसकी फाइल चला दी है। स्वीकृति मिलते ही अतिकुपोषित बच्चों को 25 ग्राम दूध पाउडर दिया जाएगा। 6 माह से लेकर 5 वर्ष तक के करीब 70 हजार अतिकुपोषित बच्चों को दूध पाउडर मिलेगा। विभाग के अफसरों की मानें तो इस पर हर साल करीब 3.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें
राजस्थान के इस रूट पर आज से दौड़ेगी नई ट्रेन, सांसद की मांग पर रेलमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा
अतिकुपोषित बच्चों को 15 ग्राम की जगह अब 25 ग्राम दूध पाउडर पोषाहार के साथ दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को सुपोषण न्यूट्री किट में घी, खजूर व मखाने आदि दिए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। -ओ.पी. बुनकर, निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं
यह भी पढ़ें