अमेजन फ्रेश के डायरेक्टर श्रीकांत श्रीराम ने कहा कि जयपुर के ग्राहक अपनी किराना से जुड़ी खरीदार के लिए तेजी से अमेजन फ्रेश को चुन रहे हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि हम वो सब कुछ डिलीवर करते हैं जो उनके लिए सबसे ज़्यादा मायने रखता है। हमें बेहतरीन क्वालिटी वाले फल और सब्ज़ियों की विशाल रेंज को बहुत ही किफायती कीमत पर दो घंटे के निर्धारित डिलीवरी स्लॉट के भीतर उपलब्ध करा रहे हैं। राम कहते हैं कि कि राजस्थान में 300 से ज़्यादा किसानों के साथ साझेदारी कर, हम न केवल स्थानीय कृषि का समर्थन कर रहे हैं, बल्कि हमारा यह भी प्रयास है कि अमेजन फ्रेश के ग्राहकों को सबसे ताज़े फल और सब्ज़ियां मिलें। जयपुर की स्थानीय पसंद को ध्यान में रखते हुए, ग्राहक अमेजन फ्रेश पर विभिन्न प्रकार के रंगीन खरबूजे, अलग अलग इलाकों की हरी मिर्च और लौकी भी खरीद सकते हैं। ऑर्गेनिक उत्पादों को लेकर ग्राहकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए किसान भी कैमिकल फ्री खेती का रुख कर रहे हैं। जयपुर की बात की जाए तो यहां भी खरीदारी का पैटर्न मेट्रो शहरों जैसा ही है, जहां वीकेंड-विशेष रूप से रविवार को सबसे ज़्यादा ऑर्डर किए जाते हैं। यहां तेल, चावल, दालें, हर्ब और मसालों की मांग में सबसे ज्यादा देखने को मिली हैं, वहीं स्नैक्स और बिस्कुट की भी जोरदार बिक्री हुई है। अमेजन फ्रेश भारत के 170 से ज़्यादा शहरों में उपलब्ध है। यह सर्विस खेत की ताजी फसलों से लेकर घरेलू ज़रूरतों तक के सामान की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराती है।