श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, खाटूश्यामजी में बनेगा रेलवे स्टेशन, 17.49 किमी बिछेगा रेलवे ट्रैक
Khatushyam Railway Station : खुशखबर। श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर। खाटूश्यामजी में रेलवे स्टेशन बनेगा। खाटूश्याम रेलवे स्टेशन को खाटूश्यामजी मंदिर की तर्ज पर ही बनाया जाएगा। जानें और अहम जानकारियां।
Khatushyam Railway Station : केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए सीकर जिले स्थित खाटूश्यामजी मंदिर को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल बनाने की दिशा में काम कर रही है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों के करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए रींगस से खाटूश्यामजी तक 17.49 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने का काम रेल मंत्रालय शुरू करेगा। रेलवे ट्रैक और खाटूश्यामजी में रेलवे स्टेशन बनाने के प्रोजेक्ट में 254 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
पर्यटन विभाग और पर्यटन से जुडे़ लोगों से मिली जानकारी के अनुसार खाटूश्याम रेलवे स्टेशन को खाटूश्यामजी मंदिर की तर्ज पर ही बनाया जाएगा। खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को रेलवे स्टेशन पर ही खाटूश्यामजी मंदिर की छटा दिखेगी। साथ ही देश-विदेश से खाटूश्याम रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह होगा विकास
राजस्थान सरकार ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर खाटूश्यामजी कॉरिडोर विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट दिया है। वहीं केंद्र सरकार ने भी यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए स्वदेश योजना के तहत हाल ही 87 करोड़ रुपए का बजट दिया है। इस बजट से खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित होंगी।
54 बीघा में पार्किंग
खाटूश्याम मंदिर में सालभर में लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में वहां वाहनों के लिए पार्किंग की काफी दिक्कतें होती हैं। वाहनों के लिए खाटूश्यामजी मंदिर क्षेत्र में 54 बीघा में पार्किंग विकसित की जाएगी। जगह चिह्नित करने का काम चल रहा है।
जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 23 अप्रेल को खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचेगी। जहां वे स्थानीय प्रशासन के साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ कारोबारियों के साथ खाटूश्यामजी मंदिर, कॉरिडोर, प्रस्तावित नए रेलवे ट्रैक, रेलवे स्टेशन से जुडे़ प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा करेंगी।