19 से 21 सितम्बर तक परीक्षा प्रस्तावित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन लिए जाएंगे। गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया जारी है। छह अप्रेल तक की बात की जाए तो 9,94,306 आवेदन जमा चुके हैं। आगामी 19 से 21 सितम्बर तक परीक्षा प्रस्तावित की गई है।भर्ती परीक्षा में अब जीके में राजस्थान का भी बढा वेटेज
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जीके में राजस्थान का भी वेटेज बढा है। पहले जहां जीके में राजस्थान का वेटेज बीस फीसदी था, वहीं अब 41 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे राजस्थान के अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा।OMR Sheet : पांचवा गोला भी न भरने की भारी कीमत, 15,926 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित
इस माह रोजाना यूं बढती जा रही आवेदन की संख्या
01 अप्रेल 6,74,05102 अप्रेल 7,30,534
03 अप्रेल 8,02,147
04 अप्रेल 8,97,476
05 अप्रेल 9,36,213
06 अप्रेल 9,94,306