जयपुर। चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में आवेदनों की संख्या लगातार बढती जा रही है। गत 21 मार्च से आवेदन फॉर्म भरना शुरू हुए थे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पास सात अप्रेल तक 10,56,718 आवेदन जमा हो चुके हैं। अब अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन लिए जाएंगे। गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया जारी है। आगामी 19 से 21 सितम्बर तक परीक्षा प्रस्तावित की गई है।
चतुर्थ श्रेणी परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सात अप्रेल को संशोधित सिलेबस जारी किया है। इसके तहत अब राजस्थान जीके पचास सवाल पूछे जाएंगे। जबकि पहले करीब 25 सवाल ही राजस्थान से पूछे जाने थे। अब पचास सवाल पूछे जाने से राजस्थान के अभ्यर्थियों को फायदा होगा।