वर्षों से अनुउपयोगीपड़े बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कॉरिडोर को हटाने का काम शनिवार से शुरू हो गया। सीकर रोड से इसकी शुरुआत की गई है। पहले दिन करीब 500 मीटर में लोहे की जालियों को हटाया गया। पहले चरण में रोड नम्बर 12 से नौ के बीच के कॉरिडोर को हटाया जा रहा है। डिवाइडर बनाने का काम भी शुरू हो गया है। सभी जगह से अगले तीन माह में कॉरिडोर को हटाने का दावा किया जा रहा है। अभी वाहन 10.50 मीटर की सड़क (एक ओर) पर चल रहे हैं। कॉरिडोर हटने के बाद 13 मीटर (एक ओर) सड़क मिलेगी। साथ ही 3.80 मीटर के मीडियन के ऊपर भविष्य में मेट्रो दौड़ती नजर आएगी।
जयपुर•Apr 20, 2025 / 06:01 pm•
GAURAV JAIN
Hindi News / Jaipur / 170 करोड़ का बीआरटीएस हटना शुरू, अब 30 करोड़ और आएगा खर्चा