भजनलाल सरकार आज देगी जनता को 3600 करोड़ रुपए की सौगात, जानें आपको क्या मिलेगा
राज्य सरकार राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में कई घोषणाएं करेगी। आगामी चार दिनों में सरकार कई शिलान्यास-उद्घाटन करेगी।
जयपुर। राज्य सरकार राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में कई घोषणाएं करेगी। आगामी चार दिनों में सरकार कई शिलान्यास-उद्घाटन करेगी। सात हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सरकार भीलवाड़ा में सुशासन समारोह आयोजित करेगी। 29 मार्च को युवा एवं रोजगार उत्सव कोटा में मनाया जाएगा। रविवार को जयपुर सहित विभिन्न जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 31 मार्च को जयपुर में निवेश उत्सव मनाया जाएगा।
2600 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास एवं 1000 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
नए नगरीय निकाय/तहसील/उपतहसीलों गठन के आदेश
प्रत्येक जिले की पंच गौरव बुकलैट जारी होगी
बजट 25-26 पुस्तिका का विमोचन
सब रजिस्ट्रार ऑफिस का समय सप्ताह में दो दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगा
पत्रकारों के हेल्थ कवरेज के लिए आरजेएचएस योजना की शुरुआत होगी
राजस्थान सम्पर्क 2.0 परियोजना का शुभारंभ
ये दिशा-निर्देश होंगे जारी
पं. दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना, अटल प्रगति पथ, अन्नपूर्णा भंडार, जल जीवन मिशन (शहरी), हरित अरावली विकास परियोजना, राजस्थान सर्कुलर इकोनॉमी इन्सेन्टिव स्कीम, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ऑन डिमाण्ड एक्जामिनेशन, विधायक जन सुनवाई केन्द्र के दिशा-निर्देश जारी होंगे।
रोजगार उत्सव के तहत 7 हजार से ज्यादा को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे
जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेले आयोजित होंगे
स्किल व युवा नीति का विमोचन
लगभग 40 लाख बच्चों को बैग एवं यूनिफोर्म की राशि हस्तांतरण होगी
चिकित्सा से जुड़ा ऐप लॉन्च होगा
सभी जिला मुख्यालयों पर रन फोर फिट राजस्थान
विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना शुरू होेगी
मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरुआत होगी
ये दिशा निर्देश होंगे जारी
द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त लोगों को भूमि आवंटन, निजी क्षेत्र में रोजगार पर 10,000 की सहायता योजना, अटल ज्ञान केन्द्र और नई किरण नशामुक्ति केन्द्र के दिशा-निर्देश जारी होंगे।
31 को निवेश उत्सव में ये संभावित घोषणाएं
राइजिंग राजस्थान में 3 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की ग्राउंड ब्रेकिंग
लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल पॉलिसी का विमोचन
राइजिंग राजस्थान निवेश प्रस्तावों की मानिटरिंग के लिए ऐप लॉन्च होगा
कुछ निवेशकों को भू-आवंटन पत्र/डिमांड नोट वितरण होगा
पीसीबी का एमआइएस 2.0 के सम्मति प्राधिकरण, प्रयोगशाला मोड्यूल का विमोचन
ये दिशा-निर्देश जारी होंगे
एमएसएमई ईकाइयों की नई वृहद परिभाषा, राजस्थान फाउण्डेशन के नए चेप्टर्स की शुरूआत, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश के दिशा-निर्देश जारी होंगे।
Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार आज देगी जनता को 3600 करोड़ रुपए की सौगात, जानें आपको क्या मिलेगा