उपभोक्ताओं के लगाए जा रहे हैं स्मार्ट मीटर
दरअसल, पीएम सूर्यघर योजना से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। प्रीपेड मीटर से जुड़ने पर डिस्कॉम्स उपभोक्ता को 15 पैसे प्रति यूनिट पहले से छूट दे रहा है। ऊर्जा विभाग ने मुफ्त बिजली की गाइडलाइन में ऐसे उपभोक्ताओं को पन्द्रह पैसे यूनिट की छूट भी प्रस्तावित की है। सवाल यह है कि इन्हें पन्द्रह-पन्द्रह पैसे की दो अलग-अलग छूट मिलेगी या फिर पुरानी छूट को ही इसमें समाहित किया जाएगा।नई योजना से अधिकतम 95 हजार रुपए बचेंगे
सोलर क्षमता – केन्द्र सब्सिडी – राज्य सहयोग – कुल पैसा बचेगा1.1 किलोवाट – 33,000 – 17,000 – 50,000
2 किलोवाट – 60,000 – 17,000 – 77,000
3 किलोवाट – 78,000 – 17,000 – 95,000
4 किलोवाट – 78,000 – 17,000 – 95,000
5 किलोवाट – 78,000 – 17,000 – 95,000
RGHS : चिकित्सा विभाग की सख्ती, अब AI से होगी निजी अस्पतालों में आरजीएचएस की मॉनिटरिंग
स्थिति करें साफ तो बने बात
1- जो उपभोक्ता मुफ्त बिजली योजना में रजिस्टर्ड नहीं है, क्या भविष्य में मौजूदा व नए कनेक्शनधारी भी इसमें जोड़ेंगे या नहीं? इसमें उन लोगों का क्या दोष, जिन्होंने नया मकान खरीदा या बनाया है।2- जिन लोगों ने सोलर पैनल लगाया हुआ है, क्या उन्हें भी अतिरिक्त सब्सिडी (17 हजार रुपए) का लाभ मिलेगा?
3- जिन बहुमंजिला इमारत में सिंगल कनेक्शन है। उसी कनेक्शन से सभी फ्लैटधारकों को बिजली सप्लाई की जा रही है। इन फ्लैटधारकों को किस तरह इसका लाभ मिलेगा।