scriptसरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही दे रहे पेपर लीक में साथ, जांच में 189 लोक सेवक निकले संदिग्ध, सबसे ज्यादा इस विभाग में तैनात | 86 Govt Personnel Dismissed In Paper Leak Case Till Now 95 Suspects Posted In Education Department | Patrika News
जयपुर

सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही दे रहे पेपर लीक में साथ, जांच में 189 लोक सेवक निकले संदिग्ध, सबसे ज्यादा इस विभाग में तैनात

Suspects Posted In Education Department: एसओजी व अन्य जिलों की पुलिस जांच में 189 लोक सेवकों को संदिग्ध बताया गया है, जिनका पेपरलीक व नकल गिरोह से संपर्क रहा है।

जयपुरMar 24, 2025 / 08:50 am

Akshita Deora

मुकेश शर्मा

राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में इनपर ग्रहण लगाने के लिए कई सरकारी कर्मचारी-अधिकारी नजर गड़ाए हैं। एसओजी व अन्य जिलों की पुलिस जांच में 189 लोक सेवकों को संदिग्ध बताया गया है, जिनका पेपरलीक व नकल गिरोह से संपर्क रहा है। सूत्रों के अनुसार सर्वाधिक 95 संदिग्ध अधिकारी-कर्मचारी शिक्षा विभाग में तैनात हैं। वहीं, पुलिस विभाग में 16 तो राजस्व में 14 कर्मी पेपरलीक में रडार पर हैं।

संबंधित खबरें

राज्य सरकार पेपर लीक व नकल गिरोह के संपर्क में रहने वाले 86 लोक सेवकों को बर्खास्त कर चुकी, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में गिरोह के संपर्क में कर्मचारी-अधिकारी कार्यरत हैं। हाल ही में सरकार ने सभी विभागों से कार्यरत सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों की सूची मांगी है, जो पेपरलीक गिरोह के संपर्क में रह चुके और उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सबसे अधिक शिक्षा से जुड़े संदिग्ध लोक सेवकों की सूची सरकार के सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में FREE बिजली का मजा लेना पड़ेगा महंगा, इन ग्राम पंचायत में कनेक्शन काटने का नोटिस

शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा संदिग्ध

शिक्षा विभाग में सबसे अधिक सैकंडरी शिक्षा के 64 कर्मचारी-अधिकारी संदिग्ध हैं। इसके बाद प्राथमिक शिक्षा के 23, कॉलेज शिक्षा के 3, संस्कृत शिक्षा के 3 व एम. एड. के 2 कर्मचारी-अधिकारी संदिग्ध हैं, जिनके खिलाफ पेपरलीक व नकल गिरोह से जुड़े होने पर विभागीय जांच चल रही है। कुछ विभाग ऐसे भी हैं, जिनमें एक-एक कर्मचारी को संदिग्ध बताया है।

विभागों में संदिग्ध

शिक्षा – 95

पुलिस – 16

राजस्व – 14

न्यायिक – 13

पंचायती राज – 08

जेवीवीएनएल(जयपुर) – 04

वन – 04

एनएचएम – 04
जेल – 04

आरएसी – 04

एसआई (प्रशिक्षु) – 04

पीडब्ल्यूडी – 02

महिला अधिकारिता – 02

जेवीवीएनएल(जोधपुर) – 02

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 27 मार्च से सीधे अकाउंट में आएंगे 800 रुपए, विभाग ने तैयारियां की शुरू

Hindi News / Jaipur / सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही दे रहे पेपर लीक में साथ, जांच में 189 लोक सेवक निकले संदिग्ध, सबसे ज्यादा इस विभाग में तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो