राज्य सरकार पेपर लीक व नकल गिरोह के संपर्क में रहने वाले 86 लोक सेवकों को बर्खास्त कर चुकी, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में गिरोह के संपर्क में कर्मचारी-अधिकारी कार्यरत हैं। हाल ही में सरकार ने सभी विभागों से कार्यरत सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों की सूची मांगी है, जो पेपरलीक गिरोह के संपर्क में रह चुके और उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सबसे अधिक शिक्षा से जुड़े संदिग्ध लोक सेवकों की सूची सरकार के सामने आई हैं।
शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा संदिग्ध
शिक्षा विभाग में सबसे अधिक सैकंडरी शिक्षा के 64 कर्मचारी-अधिकारी संदिग्ध हैं। इसके बाद प्राथमिक शिक्षा के 23, कॉलेज शिक्षा के 3, संस्कृत शिक्षा के 3 व एम. एड. के 2 कर्मचारी-अधिकारी संदिग्ध हैं, जिनके खिलाफ पेपरलीक व नकल गिरोह से जुड़े होने पर विभागीय जांच चल रही है। कुछ विभाग ऐसे भी हैं, जिनमें एक-एक कर्मचारी को संदिग्ध बताया है।
विभागों में संदिग्ध
शिक्षा – 95 पुलिस – 16 राजस्व – 14 न्यायिक – 13 पंचायती राज – 08 जेवीवीएनएल(जयपुर) – 04 वन – 04 एनएचएम – 04 जेल – 04 आरएसी – 04 एसआई (प्रशिक्षु) – 04 पीडब्ल्यूडी – 02 महिला अधिकारिता – 02 जेवीवीएनएल(जोधपुर) – 02