scriptCancer Screening : सरकार का बड़ा फैसला, अब हर गांव में होगा कैंसर परीक्षण | Cancer screening in every village, a big decision of the government | Patrika News
जयपुर

Cancer Screening : सरकार का बड़ा फैसला, अब हर गांव में होगा कैंसर परीक्षण

Cancer Awareness : गांव-कस्बों में जागरूकता के अभाव में समय पर स्क्रीनिंग नहीं होने से महिलाओं की ओरल, ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर से मौत हो जाती है।

जयपुरMar 25, 2025 / 10:19 pm

rajesh dixit

Breast Cancer Symptoms awareness screening

Breast Cancer Symptoms awareness screening research

जयपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने निर्देश दिए हैं कि कैंसर स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाया जाए, ताकि गांव-कस्बों में समय रहते इस गंभीर बीमारी की पहचान हो सके और मरीजों को उचित इलाज मिल सके। ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की जांच को प्राथमिकता देते हुए विशेष स्वास्थ्य शिविरों और मोबाइल कैंसर वैन के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में स्क्रीनिंग की जाएगी। चिकित्सा विभाग जागरूकता अभियान भी चलाएगा, जिससे लोग प्रारंभिक लक्षणों को पहचानकर समय पर जांच करवा सकें। कई मामलों में देरी से पहचान होने के कारण जान बचाना मुश्किल हो जाता है, जिसे इस पहल से रोका जा सकेगा। सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को समय पर जांच और उपचार मिल सके, जिससे कैंसर के मामलों में कमी आए और लोगों को एक स्वस्थ जीवन मिल सके।

संबंधित खबरें

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कैंसर से होने वाली मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि गांव—कस्बों में जागरूकता के अभाव में समय पर स्क्रीनिंग नहीं होने से महिलाओं की ओरल, ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर से मौत हो जाती है। कैंसर से होने वाली मौतों पर प्रभावी रोकथाम के लिए विभाग स्क्रीनिंग का दायरा निरंतर बढ़ाए। मोबाइल कैंसर वैन एवं शिविरों के माध्यम से गांव-गांव तक कैंसर की स्क्रीनिंग की जाए। संभावित रोगियों की जांच कर उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध करवाया जाए।

यह भी पढ़ें

10th Pass Govt Job : दसवीं पास के लिए सरकारी ड्राइवर बनने का मौका, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, अब तक आए 54111 आवेदन

बड़े अस्पतालों में जल्द लागू करें क्यू मैनेजमेंट सिस्टम

चिकित्सा मंत्री ने आमजन को अस्पतालों में कतारों से मुक्ति दिलाने के लिए पायटल प्रोजेक्ट के रूप में कांवटिया अस्पताल में शुरू किए गए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की सराहना करते हुए इसे अन्य बड़े अस्पतालों में भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को शुद्ध आहार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से खाद्य सुरक्षा विभाग नियमित निरीक्षण करे और आमजन को मिलावट के संबंध में जागरूक भी करे।

Hindi News / Jaipur / Cancer Screening : सरकार का बड़ा फैसला, अब हर गांव में होगा कैंसर परीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो