scriptफल-फूल रहा ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, महादेव के बाद अब रेड्डी अन्ना और गजानंद सट्टा ऐप की एंट्री, लग रहे लाखों के दांव | Online Satta App: Lakhs of rupees are being bet on Reddy Anna and Gajanand Satta app | Patrika News
जगदलपुर

फल-फूल रहा ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, महादेव के बाद अब रेड्डी अन्ना और गजानंद सट्टा ऐप की एंट्री, लग रहे लाखों के दांव

Online Satta App: आईपीएल मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका रोमांच भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जगह-जगह क्रिकेट प्रेमियों का जमवाड़ा और आईपीएल की चर्चा है। इन सबके बीच शहर के भीतर और बाहर जिले के कई इलाकों में सटोरिए अब सक्रिय हैं।

जगदलपुरApr 09, 2025 / 08:05 am

Laxmi Vishwakarma

Online Satta App: फल-फूल रहा ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, महादेव के बाद अब रेड्डी अन्ना और गजानंद सट्टा ऐप की एंट्री, लग रहे लाखों के दांव
Online Satta App: आईपीएल मैच शुरू होते ही सटोरियों की मौज हो गई है। जैसे-जैसे यह मैच आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे सट्टे का जोर बढ़ रहा है। सट्टे का यह खुमार शहर से लेकर गांव-गांव तक फैला हुआ है। पिछले दिनों चर्चित महादेव ऐप कांड के बाद शहर के शौकीन इस ऐप में नहीं बल्कि रेड्डी अन्ना और गजानांद जैसे कई ऐप पर लाखों के दांव लगा रहे हैं।

Online Satta App: सोशल मीडिया में लगा रहे दांव

इसके संचालन के लिए शहर के भीतर और बाहर बुकी इन पर नजर रखे हुए हैं। वे हर हर बाल पर दांव लगा रहे हैं। यही वजह है कि ऑनलाइन सट्टे का कारोबार जिले में अब करोड़ों रुपए तक पहुंच चुका है। एक समय ऐसा था जब हर सीजन में पुलिस सटोरियों को पकड़ा लेती थी। इन सटोरियों से कई बार पुलिस लाखों बरामद भी होते थे। खाईवाल सोशल मीडिया में एप के माध्यम से लोगों को जोड़कर दांव लगवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

IPL Satta App Case: CG में सट्टा खिलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, नाबालिग समेत 6 पकड़ाया, 10 करोड़ का लेनदेन

ऑनलाइन तरीके से जमा कराते हैं पैसे

Online Satta App: सूत्रों के मुताबिक सटोरिए के गुर्गे हाथ में एक साथ कई मोबाइल के साथ काम करते हैं। हर दिन मैच शुरू होते ही भाव खुलता है और फिर सटोरिये दांव लगाते हैं। ऑनलाइन तरीके से रुपए जमा कराते हैं और भुगतान भी इसी तरीके से किया जाता है।
शिवानंद सिंह, प्रभारी कोतवाली: शहर में पुलिस की टीम लगातार सटोरियों पर नजर बनाए हुए हैं। बहुत जल्दी ही सटोरियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jagdalpur / फल-फूल रहा ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, महादेव के बाद अब रेड्डी अन्ना और गजानंद सट्टा ऐप की एंट्री, लग रहे लाखों के दांव

ट्रेंडिंग वीडियो