scriptCG News: बस्तर अब नए भारत की संभावनाओं का प्रवेश द्वार, स्टेकहोल्डर्स के सुझावों से बनेगा रोडमैप | CG News: Roadmap will be made in Bastar with suggestions of stakeholders | Patrika News
जगदलपुर

CG News: बस्तर अब नए भारत की संभावनाओं का प्रवेश द्वार, स्टेकहोल्डर्स के सुझावों से बनेगा रोडमैप

CG News: प्रशासनिक कुशलता के साथ मानवीय संवेदनशीलता भी आवश्यक है। बस्तर संभाग की जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और हमें पूरी निष्ठा के साथ उनके कल्याण के लिए कार्य करना है: सीएम

जगदलपुरApr 17, 2025 / 11:39 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: बस्तर अब नए भारत की संभावनाओं का प्रवेश द्वार, स्टेकहोल्डर्स के सुझावों से बनेगा रोडमैप
CG News: सीएम दो दिन शहर के दौरे पर थे। नक्सल प्रभावित बस्तर के विकास का रोडमैप बनाने के लिए सीएम विष्णुदेव साय की लगभग पूरी सरकार दो दिन जगदलपुर में ही रही और प्रशासन से लेकर स्टेकहोल्डर्स तक, हर एजेंसी से पूछा गया कि बस्तर के विकास के लिए उनके क्या सुझाव हैं। इस आधार पर साय सरकार जल्दी ही बस्तर के लिए अलग से डेवलपमेंट डाक्यूमेंट तैयार कर सकती है।

CG News: बस्तर से जुड़े अहम बिंदुएं

इसमें विजन डाक्यूमेंट-2047 में उल्लेखित बस्तर से जुड़े अहम बिंदुओं को भी शामिल किया जाएगा। इस विकास मसौदे में नक्सल उन्मूलन के साथ-साथ बस्तर के लोगों की बारीक से बारीक जरूरतों को पूरा करने वाले बिंदु शामिल किए जा सकते हैं। ये जरूरतें बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा और शिक्षा के अलावा होंगी। माना जा रहा है कि सीएम साय और सरकार की बस्तर में दो दिन चली एक्सरसाइज पीएम नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश पर की गई है।
इस बीच सीएम ने अपने दौरे के आखिरी दिन कलेक्ट्रेट में संभाग के सातों जिलों के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में बैठक ली। सीएम ने कहा कि बस्तर अब पिछड़ेपन का प्रतीक नहीं, नए भारत की संभावनाओं का प्रवेश द्वार बन रहा है। यहां का हर गांव, हर परिवार विकास की मुख्यधारा से जुड़े यही हमारा लक्ष्य है।

जबरदस्त भागीदारी इस बात का प्रमाण

बस्तर ओलंपिक, बस्तर पंडुम ने साबित किया कि लोग विकास चाहते हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर ओलंपिक और बस्तर पंडुम जैसी गतिविधियों में जनता की जबरदस्त भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि लोग विकास से जुडऩा चाहते हैं और नक्सलवाद की विचारधारा से दूर होना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में मनेगी तीन दिवाली, लालबाग के मैदान से मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, कांग्रेस को जमकर कोसा

हमें इसी विश्वास को और मजबूत करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लें, उन्हें सम्मान दें, और धैर्यपूर्वक उनकी बातों को सुनें। प्रशासनिक कुशलता के साथ मानवीय संवेदनशीलता भी आवश्यक है। बस्तर संभाग की जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और हमें पूरी निष्ठा के साथ उनके कल्याण के लिए कार्य करना है।

कमिश्नर ने कामों का प्रजेंटेशन दिया

CG News: बैठक के दौरान बस्तर संभाग कमिश्नर डोमन सिंह ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 87.24 प्रतिशत और आधार कार्ड निर्माण में 96.37 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री साय ने आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड में शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
अंदरूनी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के समाधान के लिए मोबाइल टावर लगाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 93.37 प्रतिशत प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि शिक्षा सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। जाति प्रमाणपत्र की प्रक्रिया को समयबद्ध और सरल बनाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को कोई कठिनाई ना हो।
उन्होंने कहा कि गर्मी और बारिश के मौसम में बीमारियों की आशंका रहती है, ऐसे में सीएससी स्तर और स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता और चिकित्सकीय व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि बस्तर में उद्योग की स्थापना को लेकर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बस्तर में अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं नियमित उड़ानें प्रारंभ करने की दिशा में कार्य प्रगति पर है। अधोसंरचना परियोजनाओं पर भी गति लाई जा रही है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: बस्तर अब नए भारत की संभावनाओं का प्रवेश द्वार, स्टेकहोल्डर्स के सुझावों से बनेगा रोडमैप

ट्रेंडिंग वीडियो