दोनों पक्षों के बीच जमकर नारेबाजी, बहस और तीखी झड़पें हुईं। इस दौरान भाजपा ने
राहुल गांधी और कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के एक दुसरे के कार्यकर्ताओं के सामने पुतले भी फूंके दिए। पुलिस को दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को संभालने में मशक्कत करनी पड़ी।
CG News: बैरिकेड तोड़े, पुलिस से झड़प
नेशनल हेराल्ड मामले में आलाकमान के आदेश के बाद शुक्रवार को भाजपा को प्रदर्शन करना था। ऐसे में सभी नेता व कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यालय के पास इकट्ठे हुए इसके बाद कांग्रेस भवन का घेराव करने के लिए रैली की शक्ल में रवाना हुए। कांग्रेस भवन और उसके आसपास पुलिस ने सुरक्षा के लिए भारी बैरिकेडिंग की थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोडक़र कांग्रेस भवन के नजदीक पहुंचने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।
CG News: दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार हाय-हाय और भाजपा की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाकर जवाब दिया। इस बीच, कुछ प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पुतले फूंके, जबकि कांग्रेस समर्थकों ने जवाब में नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।