scriptIT Raid In Bastar: बस्तर के बड़े बिल्डर के ठिकानों पर IT की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज, व्यापारियों में मचा हड़कंप! | IT Raid In Bastar: IT raid at the house of Bastar Chamber of Commerce President Shyam Somani | Patrika News
जगदलपुर

IT Raid In Bastar: बस्तर के बड़े बिल्डर के ठिकानों पर IT की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज, व्यापारियों में मचा हड़कंप!

IT Raid In Bastar: बस्तर में एक बार फिर आयकर विभाग की टीम जांच करने पहुंची है। यहां के बड़े कारोबारी व बिल्डर सोमानी परिवार के ठिकानों पर आईटी विभाग ने छापे मारकर जांच कर रही है।

जगदलपुरMar 04, 2025 / 04:59 pm

Laxmi Vishwakarma

IT Raid In Bastar: बस्तर के बड़े बिल्डर के ठिकानों पर IT की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज, व्यापारियों में मचा हड़कंप!
IT Raid In Bastar: छत्तीसगढ़ में बस्तर से एक बार फिर आयकर विभाग के छापेमारी की खबर सामने आई है। जहां बताया जा रहा है कि बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और बिल्डर श्याम सोमानी के घर रेड मारने IT की टीम पहुंची है। बिल्डर के जगदलपुर निवास और दफ्तर में रायपुर की टीम ने सुबह दबिश दी है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी।

IT Raid In Bastar: खंगाले जा रहे दस्तावेज

बता दें कि सुबह से ही IT की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। करीब 10 से 12 अधिकारी पहुंचे हैं। हालांकि, स्थानीय टीम को इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं अधिकारियों ने सोमानी के व्यापारिक लेन-देन और वित्तीय दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है। अब तक IT विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

जानें क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक बिल्डर श्याम सोमानी पर टैक्स चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं। उनके विभिन्न प्रोजेक्ट्स और व्यापारिक सौदों में कथित अनियमितताओं की जानकारी IT विभाग को मिली थी। इसी के आधार पर टीम ने एक साथ उनके निवास और कार्यालय में छापेमारी की।
यह भी पढ़ें

CG IT Raid: रायपुर के राठौर चौक में इनकम टैक्स विभाग का छापा, कारोबारियों के घर और ऑफिस में दबिश

व्यापार जगत में हलचल

इस छापेमारी के बाद बस्तर के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है। कई अन्य व्यवसायियों ने भी अपने दस्तावेजों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। IT विभाग की इस कार्रवाई को सरकार की कर चोरी के खिलाफ सख्त नीति के रूप में देखा जा रहा है।
IT Raid In Bastar

सराफा कारोबारी के घर पड़ी थी रेड

IT Raid In Bastar: करीब सालभर पहले जगदलपुर के सराफा व्यापारी के घर IT की रेड पड़ी थी। पारस ज्वेलरी शॉप और घर में IT की टीम ने दबिश दी थी। आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। उस समय भी रायपुर की टीम ने कार्रवाई की थी।
वहीं 2 साल पहले जगदलपुर में खनिज विभाग के उप संचालक एसएस नाग के घर में भी रेड की कार्रवाई हुई थी। ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रेड की थी।

Hindi News / Jagdalpur / IT Raid In Bastar: बस्तर के बड़े बिल्डर के ठिकानों पर IT की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज, व्यापारियों में मचा हड़कंप!

ट्रेंडिंग वीडियो