CG News: न्याय दिलाने के लिए महिला थाने की शुरूआत
महिलाओं की शिकायतों की बेहतर ढंग से सुनवाई हो एवं अपराध पंजीबद्ध हो यही इस नए थाने का उद्देश्य है। महिला थाने में महिला अधिकारी व कर्मचारी होने से पीड़ित महिला अपनी बात आसानी से व बेझिझक रख सकती है। महिला संबंधित अपराधों की संजीदगी से जांच कर कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाने और महिलाओं की विशेष सुनवाई के साथ ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए महिला थाने की शुरूआत की गई है। प्रभारी कविता धुर्वे को पदस्थ किया गया
CG News: नव निर्मित महिला थाने की प्रभारी कविता धुर्वे को पदस्थ किया गया है।
महिला थाना में एक प्रभारी उनके अधिनस्थ 1 सब इंस्पेक्टर 3 महिला प्रधान आरक्षक एवं 12 महिला आरक्षक एवं 1 पुरूष आरक्षक की तैनाती की गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।