scriptWeather alert : अगले दो दिन 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी आंधी | Weather alert : next two days will be Storm and heavy rainfall in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

Weather alert : अगले दो दिन 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी आंधी

Weather alert : शहर में रविवार को तपन ने दिनभर झुलसाया और धूप ने बेचैन किया।

जबलपुरApr 14, 2025 / 12:48 pm

Lalit kostha

Weather takes a U-turn in Uttar Pradesh rain alert in many districts

यूपी में मौसम का यूटर्न, कई जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट

Weather alert : शहर में रविवार को तपन ने दिनभर झुलसाया और धूप ने बेचैन किया। शाम को धूल भरी आंधी में कई जगह टीन-टप्पर उड़ गए। कई पेड़ों की डाल टूट गईं। तेज हवा के कारण वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा था। इससे सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। रात में हल्की बारिश से उमस और बढ़ गई। हालांकि देर रात हवा में नमी के कारण मौसम सुहावना हो गया था। रात में शहर के कई इलाकों में बिजली भी गुल हुई।

जबलपुर में राह चलते लोगों के ऊपर गिर रहे ‘नेताजी’, कई लोग बने शिकार

Weather alert
Weather alert
Weather alert : दिनभर धूप ने झुलसाया, शाम को धूल भरी आंधी, रात में बूंदाबांदी

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में 1.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह की नमी 63 प्रतिशत व शाम की 45 प्रतिशत दर्ज की गई।

Weather alert : अगले दो दिन मौसम खराब

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। अगले दो दिन मौसम खराब रह सकता है। सभाग में कुछ स्थान पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रतार से धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की सभावना है।

Hindi News / Jabalpur / Weather alert : अगले दो दिन 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी आंधी

ट्रेंडिंग वीडियो