scriptबिहार के फेमस टीचर ने युवती से दोस्ती कर होटल में बुलाया, फिर तीन दिन तक… | Bihar famous teacher befriended girl and invited her to hotel, then stayed with her for three days… | Patrika News
जबलपुर

बिहार के फेमस टीचर ने युवती से दोस्ती कर होटल में बुलाया, फिर तीन दिन तक…

Bihar Teacher Rape Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर में बिहार के फेमस यूट्यूबर विकास सरक ऊपर रेप का मामला दर्ज हुआ है।

जबलपुरApr 14, 2025 / 04:17 pm

Himanshu Singh

Bihar Teacher Rape Case
Bihar Teacher Rape Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बिहार के फेमस टीचर के ऊपर पीड़िता से रेप करने के आरोप लगे हैं। इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सबूत के आधार पर टीचर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पटना जाएगी।
दरअसल, पीड़िता के द्वारा मैथ्स की क्लास लेने के लिए गूगल पर सर्च किया था। जिसमें पटना के विकास सर से संपर्क हुआ। इसके बाद लड़की ने विकास सर की ऑनलाइन क्लास लेनी शुरू कर दी। दो साल से ऑनलाइन क्लास पढ़ रही युवती से कुछ महीनों पहले नोटिस देने के नाम फोन नंबर और व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरु कर दी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई और फिर फोन पर घंटों बात होने लगी।

विकास सर मिलने के लिए पहुंचा जबलपुर


दोनों के बीच गहरी बातें होने लगी तो विकास ने युवती से जबलपुर आने की इच्छा व्यक्त की। मार्च में वह पहुंच गया और स्टेशन के पास ही होटल ले लिया। यहीं पर उसने युवती को बुलाया। उसने मौका पाकर युवती के साथ रेप किया। साथ ही आश्वासन दिया कि वह कुंवारा है। जल्दी उसके साथ शादी करेगा। विकास तीन जबलपुर में रूका रहा। तीनों दिन उसने लड़की को होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

पटना पहुंचते ही युवती को इग्नोर करना शुरू


विकास कुमार ने पटना पहुंचते क्लास में युवती को इग्नोर करना शुरु कर दिया। युवती के द्वारा विकास से शादी करने के लिए भी कहा गया, लेकिन वह बात को टालता रहा। इसके बाद उसने धमकी दी कि मैं एमपी में बहुत पहुंच रखता हूं। ज्यादा शादी के लिए परेशान करोगी तो जान से मरवा दूंगा। साथ ही विकास के द्वारा धमकी दी गई कि वह उसका घर भी जानता है। परेशान किया तो पूरे परिवार की जान खतरे में आ जाएगी।

थाने जाकर दर्ज कराई एफआईआर


धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने रविवार को पूरी सच्चाई अपनी मां को बता दी। जिसके बाद परिजन ने सिविल लाइन थाने में यूट्यूबर टीचर विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस पटना जाएगी।
बता दें कि, टीचर विकास के इंस्टाग्राम पर 3 लाख 84 हजार फॉलोअर्स हैं। जिसमें वह किसी को भी फॉलो नहीं करता है। विकास अपने बॉयो में दावा करता है कि वह डायरेक्टर, टीचर और टैंलेंट मैथमैटिक्स पटना है।

Hindi News / Jabalpur / बिहार के फेमस टीचर ने युवती से दोस्ती कर होटल में बुलाया, फिर तीन दिन तक…

ट्रेंडिंग वीडियो