special Trains : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मालदा टाउन-पुणे के मध्य जबलपुर होकर एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया और इटारसी स्टेशन से होकर जाएगी।
स्पेशल ट्रेन 21 मार्च को मालदा टाउन स्टेशन से शाम 17:30 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन सतना दोपहर 13:50 बजे, कटनी 14:40 बजे, जबलपुर शाम 16:10 बजे पिपरिया 18:25 बजे, इटारसी रात 20:00 बजे और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 23 मार्च को पुणे स्टेशन से रात 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी दोपहर 13:00 बजे, पिपरिया 14:10 बजे, जबलपुर शाम 16:30 बजे, कटनी 17:58 बजे, सतना रात 19:25 बजे और तीसरे दिन शाम 16:30 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेगी।
special Trains : रेल लाइनों का होगा रखरखाव
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल लाइनों के निर्माण और रखरखाव के कारण जबलपुर संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस की दो ट्रिप को निरस्त करने का निर्णय लिया है। 16 व 23 अप्रेल को संतरागाछी से चलने वाली संतरागाछी-जबलपुर हमसफ़र एक्सप्रेस व 17 और 24 अप्रेल को जबलपुर से चलने वाली जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
Hindi News / Jabalpur / special Trains : अब जबलपुर होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, हमसफर की 2 ट्रिप रद्द