scriptएमपी में अफसरों पर बड़ी कार्रवाई, 2 सस्पेंड, 25 तहसीलदारों – नायब तहसीलदारों को नोटिस, मचा हड़कंप | Notice to 25 Tehsildars and Naib Tehsildars in MP | Patrika News
जबलपुर

एमपी में अफसरों पर बड़ी कार्रवाई, 2 सस्पेंड, 25 तहसीलदारों – नायब तहसीलदारों को नोटिस, मचा हड़कंप

jabalpur dm action संभागायुक्त अभय वर्मा ने इस मामले में सहायक संचालक प्रिया विश्नोई को तथा कलेक्टर दीपक सक्सेना Collector Deepak Saxena ने ज्येष्ठ संपरीक्षक सीमा तिवारी को सस्पेंड किया है।

जबलपुरMar 09, 2025 / 08:37 pm

deepak deewan

jabalpur dm action

jabalpur dm action

Collector Deepak Saxena एमपी में अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर​ दिया गया है जबकि 25 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। गबन और सरकारी काम में लापरवाही पर प्रदेश के जबलपुर में ये सख्ती की गई है। संभागायुक्त अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना Collector Deepak Saxena की इस कार्रवाई के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया है।
जबलपुर में गबन के मामले में क्षेत्रीय कार्यालय स्थानीय निधि संपरीक्षा कार्यालय में पदस्थ दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। संभागायुक्त अभय वर्मा ने इस मामले में सहायक संचालक प्रिया विश्नोई को तथा कलेक्टर दीपक सक्सेना Collector Deepak Saxena ने ज्येष्ठ संपरीक्षक सीमा तिवारी को सस्पेंड किया है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने विभागीय कार्यों में लापरवाही पर भी बेहद सख्ती दिखाई है। उन्होंने 25 तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी कर राजस्व वसूली, फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, बंटवारा में लक्ष्य पूर्ति न किए जाने पर जवाब मांगा है। इसके साथ ही 2 वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजने को कहा है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में अफसरों पर बड़ी कार्रवाई, 2 सस्पेंड, 25 तहसीलदारों – नायब तहसीलदारों को नोटिस, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो