scriptअयोध्या से नागपुर जा रही 36 यात्रियों से भरी बस पलटी, 3 की मौके पर मौत, 25 गंभीर घायल | bus carrying 36 passengers from Ayodhya to Nagpur overturned 3 died 25 injured | Patrika News
जबलपुर

अयोध्या से नागपुर जा रही 36 यात्रियों से भरी बस पलटी, 3 की मौके पर मौत, 25 गंभीर घायल

Bus Accident Jabalpur : बरगी के रमनपुर घाटी पर अनियंत्रित होकर पलटी 36 यात्रियों से भरी बस। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर मौत। 25 से ज्यादा यात्री हुए घायल। अयोध्या से नागपुर जा रही बस तड़के 4 बजे हुई हादसे का शिकार।

जबलपुरMar 23, 2025 / 12:24 pm

Faiz

Bus Accident Jabalpur
Bus Accident Jabalpur : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सूबे के जबलपुर जिले से सामने आई है। यहां बरगी क्षेत्र की रमनपुर घाटी पर 36 यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पटल गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना की लगते ही मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने पहले तो सभी घायलों को उपचार के लिए लखनादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां अधिकतर का इलाज अब भी जारी है। वहीं, तीनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया है।
बता दें कि ये दर्दनाक सड़क हादसा बरगी थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे क्रमांक-30 पर स्थित रमनपुर घाटी की है। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर अयोध्या से नागपुर जा रही थी। इसी दौरान रमनपुर घाटी के पास वो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें नागपुर निवासी 28 वर्षीय शुभम मेशराम, नागपुर निवासी 42 वर्षीय अमोल खोडे और हैदराबाद निवासी 45 वर्षीय महिला मलम्मा पत्नी सनथप्पा का नाम सामने आया है। जबकि, 25 लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल, ‘आप किस मेरिट से नेता बने, होमवर्क नहीं करते..’

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि , हादसा तड़के 4 बजे हुआ है। हालांकि, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। लेकिन, गह निगरानी के लिए उन्हें फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। पुलिस के अनुसार, घायलों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। फिलहाल, तीनों मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jabalpur / अयोध्या से नागपुर जा रही 36 यात्रियों से भरी बस पलटी, 3 की मौके पर मौत, 25 गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो