ये भी पढें-
बॉयफ्रेंड से शादी करने बिहार से खंडवा आई प्रेमिका, लड़का बोला- नाबालिग हो, लौट जाओ कार का कांच फोड़ा
पुलिस(MP News) के अनुसार अधारताल थाना क्षेत्र के अमखेरा के मैरिज गार्डन में मंगलवार रात अमखेरा निवासी कंचन रैकवार की शादी थी। मंगलवार रात लालमाटी से दूल्हे शुभम को लेकर बारात आई। घराती परिवार से रंजिश रखने वाले अभिषेक रैकवार, आशीष रैकवार, कपिल रैकवार और आकाश रैकवार ने बाइक से घोड़ी को हैंडल मार दिया। उस पर दूल्हा सवार था। मौके की नजाकत को देखकर बुजुर्गों ने मामला शांत करा दिया। द्वारचार की रस्म के बाद दूल्हा-दुल्हन को लेकर उनकी चाची आशा कार से जा रही थीं। उसी दौरान कुछ लोगों ने कार पर पथराव कर दिया। इससे आशा और उनके पति घायल हो गए।
चाकू मारने का आरोप
दूसरे पक्ष के अभिषेक रैकवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मंगलवार रात बाइक से दोस्त अरुण बर्मन के साथ घर जा रहा था। वहां राजेश रैकवार, शुभम रैकवार, नमन रैकवार और गौरव रैकवार आए और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। बुधवार देर रात पुलिस ने अभिषेक की रिपोर्ट पर एफआइआर की।
अधारताल थाने में हंगामा
पुलिस के अनुसार घटना से दुल्हन और परिजन दहशत में आ गए। वे अधारताल थाने पहुंचे, तो आरोपी और उनके परिजन भी आ गए। वहां भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आशा की रिपोर्ट पर अभिषेक, आशीष, कपिल और आकाश पर एफआइआर दर्ज की। परिजन का आरेाप है कि आशीष और कपिल ने उनके रिश्तेदार कृष्ण गोपाल साकेत पर भी चाकू से वार किया था।