पुलिस के पहुंचने से पहले हुए फेरे
दतिया के बड़ौनी थाना इलाके के देवरी पमारी गांव में एक 17 साल की नाबालिग की शादी होने की सूचना पुलिस को रात करीब 12 बजे मिली थी। पुलिस तुरंत गांव के लिए रवाना हुई लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दूल्हा-दुल्हन सात फेरे ले चुके थे और शादी की रस्में पूरी हो चुकी थीं। सब इंस्पेक्टर श्रद्धाराजा चौहान ने बताया कि नाबालिग की शादी कराने के मामले में दूल्हा बंटी पाल अलावा लड़की के पिता, चाचा एवं मां के और दूल्हे के पिता, मां के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कुछ दिन पहले गुमशुदा हुई थी नाबालिग
बताया जा रहा है कि 17 साल की जिस नाबालिग किशोरी की शादी हुई है वो कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। परिजन ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी लेकिन फिर बाद में किशोरी परिजन को मिल गई और उन्होंने उसकी नाबालिग उम्र में ही शादी करा दी। लड़की कब और कहां मिली इसकी सूचना भी परिजन ने पुलिस को नहीं दी थी।