scriptजब तक मंडप में पहुंची पुलिस दूल्हा-दुल्हन ले चुके थे फेरे, फिर… | mp news police reached mandap bride and groom had already taken wedding vows | Patrika News
दतिया

जब तक मंडप में पहुंची पुलिस दूल्हा-दुल्हन ले चुके थे फेरे, फिर…

mp news: पुलिस ने दूल्हा के साथ ही उसके माता-पिता व दुल्हन के माता-पिता और चाचा के खिलाफ केस दर्ज किया…।

दतियाApr 18, 2025 / 09:06 pm

Shailendra Sharma

datia
mp news: मध्यप्रदेश के दतिया में पुलिस एक शादी को रुकवाने के लिए पहुंची थी लेकिन जब तक पुलिस मंडप में आई तब तक दूल्हा-दुल्हन सात फेरे ले चुके थे और उनकी शादी हो चुकी थी। दरअसल ये मामला नाबालिग की शादी का है जिसकी सूचा पुलिस को मिली थी। नाबालिग की शादी होने के बाद पुलिस ने दूल्हे और उसके माता-पिता के साथ ही दुल्हन के माता-पिता व चाचा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस के पहुंचने से पहले हुए फेरे

दतिया के बड़ौनी थाना इलाके के देवरी पमारी गांव में एक 17 साल की नाबालिग की शादी होने की सूचना पुलिस को रात करीब 12 बजे मिली थी। पुलिस तुरंत गांव के लिए रवाना हुई लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दूल्हा-दुल्हन सात फेरे ले चुके थे और शादी की रस्में पूरी हो चुकी थीं। सब इंस्पेक्टर श्रद्धाराजा चौहान ने बताया कि नाबालिग की शादी कराने के मामले में दूल्हा बंटी पाल अलावा लड़की के पिता, चाचा एवं मां के और दूल्हे के पिता, मां के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें

शादी से एक दिन पहले दूल्हा बोला ‘बड़ी नहीं छोटी बहन से करेगा शादी..’



कुछ दिन पहले गुमशुदा हुई थी नाबालिग

बताया जा रहा है कि 17 साल की जिस नाबालिग किशोरी की शादी हुई है वो कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। परिजन ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी लेकिन फिर बाद में किशोरी परिजन को मिल गई और उन्होंने उसकी नाबालिग उम्र में ही शादी करा दी। लड़की कब और कहां मिली इसकी सूचना भी परिजन ने पुलिस को नहीं दी थी।

Hindi News / Datia / जब तक मंडप में पहुंची पुलिस दूल्हा-दुल्हन ले चुके थे फेरे, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो