scriptइन किसानों को देना होगा 15000 रुपए तक का जुर्माना, प्रशासन ने दिखाई सख्ती | Datia Collector given instructions that stubble Burning farmer will have to pay a fine of Rs 5000 to 15000 | Patrika News
दतिया

इन किसानों को देना होगा 15000 रुपए तक का जुर्माना, प्रशासन ने दिखाई सख्ती

stubble Burning: कलेक्टर संदीप माकिन ने सीधा निर्देश दिए हैं कि जो भी किसान खेत में आग लगाते या नरवाई जलाते पाया गया, तो उसे 5000 से 15000 रुपए तक का जुर्माना भरवाया जाएगा।

दतियाApr 03, 2025 / 08:40 am

Akash Dewani

Datia Collector given instructions that stubble Burning farmer will have to pay a fine of Rs 5000 to 15000
stubble Burning: मध्य प्रदेश के दतिया में गेहूं की कटाई के बाद खेतों में बचे अवशेषों को जलाने की किसानो की आदत अब उन्हें भारी पड़ सकती है। प्रशासन ने खेतों में नरवाई जलाने वालों पर सख्त रुख अपनाते हुए भारी जुर्माने का प्रावधान लागू कर दिया है। कलेक्टर संदीप माकिन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी किसान खेत में आग लगाएगा, उसे 5000 से 15000 रुपये तक का जुर्माना भरना होगा।

पर्यावरण पर मार

नरवाई जलाने से खेतों की उर्वरक क्षमता कम होती है और पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचता है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस आग से खेतों में मौजूद लाभकारी सूक्ष्मजीव नष्ट हो जाते हैं, जिससे भविष्य में फसल की गुणवत्ता प्रभावित होती है। साथ ही, इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है और जल संकट भी उत्पन्न होने की आशंका रहती है।

इतना भरना होगा जुर्माना

किसानों को उनकी भूमि के आकार के आधार पर दंडित किया जाएगा :

  • दो एकड़ तक के खेत वाले किसान–2500 रुपये का जुर्माना
  • 2 से 5 एकड़ के मालिक: 5000 रुपये का दंड
  • 5 एकड़ से ज्यादा भूमि वाले किसान 15000 रुपये तक की आर्थिक सजा
यह भी पढ़ें

बुंदेलखंड को मिली नई सौगात, 2000 करोड़ रुपए में बनेगा फोरलेन हाईवे

बीते साल हुई कार्रवाई, लेकिन वसूली अधूरी

पिछले साल आधा दर्जन किसानों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, प्रशासन इन किसानों से जुर्माना वसूलने में असफल रहा। बीते साल नरवाई जलाने के कई मामले सामने आए—
  • परासरी निवासी प्रमोद कुमार– 11 अप्रैल 2024 को मामला दर्ज
  • बहादुरपुर निवासी साराम– 17 अप्रैल 2024 को केस दर्ज
  • झडिया निवासी मंशाराम – 14 मई 2024 को मुकदमा दर्ज
  • उनाव निवासी संतराम सिंह – 29 मई 2024 को नामजद

अब की बार कार्रवाई होगी पक्की

इस बार प्रशासन नरवाई जलाने वालों पर कड़ी निगरानी रख रहा है। कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों से हर हाल में जुर्माना वसूला जाएगा। किसानों को चाहिए कि वे पराली जलाने के बजाय उसे खेतों में मिलाकर जैविक खाद बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे और खेतों की उर्वरता भी बनी रहे।

Hindi News / Datia / इन किसानों को देना होगा 15000 रुपए तक का जुर्माना, प्रशासन ने दिखाई सख्ती

ट्रेंडिंग वीडियो