scriptएमपी में 20-21-22 मार्च को ‘पश्चिमी विक्षोभ’ कराएगा बारिश, 32 जिलों में अलर्ट | 'Western disturbance' will cause rain in MP on 20-21-22 March | Patrika News
इंदौर

एमपी में 20-21-22 मार्च को ‘पश्चिमी विक्षोभ’ कराएगा बारिश, 32 जिलों में अलर्ट

MP Weather Update: एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर तो एक चक्रवाती सिस्टम पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। इससे प्रदेश के 32 जिलों में बारिश के आसार हैं।

इंदौरMar 20, 2025 / 10:54 am

Astha Awasthi

Western disturbance

Western disturbance

MP Weather Update: एमपी के इंदौर शहर में मार्च के तीसरे सप्ताह में तापमान बढ़ने लगा है। बुधवार को दिन का तापमान 36.9 तो रात का तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दिन पहले यह 35.4 व 20.4 डिग्री था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.5 व रात के तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। दिशा बदलने से हवा में नमी का प्रतिशत कम होने लगा है। बुधवार को आर्द्रता 18 फीसदी रही।

चक्रवाती सिस्टम एक्टिव

बादल छंटने से सुबह से ही तेज धूप का अहसास हुआ। दोपहर में 9 से 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चली। भारत मौसम विज्ञान ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मप्र में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश के सभी जिलों में तापमान बढ़ा है। अभी तीन सिस्टम सक्रिय हैं। एक सिस्टम विदर्भ की तरफ से आगे बढ़ रहा है।
इससे मध्य क्षेत्र में बादल छाने की संभावना रहेगी। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर तो एक चक्रवाती सिस्टम पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। इससे प्रदेश के 32 जिलों में बारिश के आसार हैं। इंदौर संभाग में हल्के बादल छाएंगे। 23 मार्च को यह सिस्टम प्रदेश से आगे बढ़ेगा।

चली तेज हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पन्ना, टीकमगढ़, सतना, मैहर, सिंगरौली, दमोह, सागर, विदिशा, जबलपुर और छतरपुर जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, सिंगरौली में 39 किमी प्रति घंटा, सागर में 37 किमी प्रति घंटा, पन्ना में 36 किमी प्रति घंटा और चित्रकूट, सतना में 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली।
मौसम विभाग ने 20,21 और 22 मार्च के लिए इंदौर , ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, छतरपुर, दमोह, सिवनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी में बारिश और आंधी आने का अनुमान जारी किया है।
ये भी पढ़ें: एमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

मार्च के आखिरी में चलेगी हवा

मार्च के आखिरी में प्रदेश में फिर से गर्मी का असर देखने को मिलेगा। कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है। कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। बता दें, मार्च से गर्मी की शुरुआत हो जाती है। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान जताया है।

Hindi News / Indore / एमपी में 20-21-22 मार्च को ‘पश्चिमी विक्षोभ’ कराएगा बारिश, 32 जिलों में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो