script250 एकड़ में बन रहा एमपी का पहला ‘मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क’, रेलवे से होगी कनेक्टिविटी | MP's first 'Multi-Modal Logistics Park' is being built on 250 acres | Patrika News
इंदौर

250 एकड़ में बन रहा एमपी का पहला ‘मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क’, रेलवे से होगी कनेक्टिविटी

MP News: इसके काम में करीब 2 महीने से तेजी आई है। प्रोजेक्ट को केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी प्राथमिकता में लिया है।

इंदौरApr 17, 2025 / 12:16 pm

Astha Awasthi

Multi-Modal Logistics Park

Multi-Modal Logistics Park

MP News: एमपी के पीथमपुर में बन रहे मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) आधुनिक सुविधाओं वाला बनाया जाएगा। न केवल इसका जुड़ाव रेलवे से होगा बल्कि एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम होगा ताकि कस्टम की औपचारिकताएं भी यहीं से पूरी हो जाए और कंटेनर सीधे जहाज में लोड हो सके। एमएमएलपी में उद्योगों के लिए सभी सुविधाएं होगी। पहले चरण में एक 5 सितारा होटल भी बनने जा रहा है।

जल्द पूरा करने के निर्देश

करीब 2 महीने से काम में तेजी आई है। प्रोजेक्ट को केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी प्राथमिकता में लिया है। दो बार वे इंदौर दौरे पर इस प्रोजेक्ट के बारे चर्चा कर चुके हैं। उन्होंने एनएचएआइ के अधिकारियों को इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
गडकरी ने सागोर से पार्क तक ट्रेन पहुंचाने के लिए नई रेलवे लाइन का उद्घाटन कर दिया है। इंदौर और आसपास से होने वाले माल का एक्सपोर्ट विदेश तक आसानी से हो जाएगा। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कस्टम का भी ऑफिस बनेगा।
ये भी पढ़ें: एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ ‘पुलिस वेरिफिकेशन’, अब अचानक होगी चेकिंग !

तीन चरणों में होगा काम

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, 250 एकड़ में बन रहे पार्क का निर्माण 1100 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। तीन चरणों में काम होना है। जरूरत के हिसाब से वेयर हाउस, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज समेत पहले चरण में एक 5 स्टार होटल भी होगी।

Hindi News / Indore / 250 एकड़ में बन रहा एमपी का पहला ‘मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क’, रेलवे से होगी कनेक्टिविटी

ट्रेंडिंग वीडियो