कुछ युवक पकड़कर लाए थे थाने
इंदौर के चंदन नगर थाने का ये मामला है। बताया जा रहा कि बीकॉम का छात्र बुधवार को धार से बस से इंदौर पहुंचा था। इंदौर पहुंचते ही धार जिले के ही रहने वाले कुछ युवक उसे पकड़कर थाने लेकर आए थे। युवकों का आरोप था कि वो लड़की को भगाकर लाया है। पुलिस इसी संबंध में युवक से पूछताछ कर रही थी तभी वो इस कदर घबरा गया कि बेसुध होकर थाने में गिर पड़ा। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।घर में बिना कपड़ों के मिली नवविवाहिता, कमरे में छिपा था जेठ…
घबराहट से आया हार्ट अटैक
डॉक्टर के मुताबिक मृतक छात्र का पोस्टमार्टम किया गया है प्रारंभिक तौर पर घबराहट और डिप्रेशन के कारण हार्ट अटैक आने से मौत की संभावना नजर आ रही है। इधर युवक की मौत की खबर लगते ही उसके परिजन इंदौर पहुंचे जहां युवक की बहन ने अपने भाई की हत्या का आरोप उन युवकों पर लगाया है जो कि उसे पकड़कर थाने लाए थे। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।