
एमपी में महिला ने सरपंच को घर पर बुलाकर फंसाया..
जो सुसाइड नोट पुलिस को मिला है उसमें श्रुति नाम की लड़की का जिक्र है। सुसाइड नोट में लिखा है कि उनका 10 साल से प्रेम संबंध था और अब लड़की ने उसे धोखा दिया। 10 साल तक प्यार करने के बाद अब वो कह रही है छोड़ दो इसलिए मैं मर रहा हूं। इतना ही नहीं प्रद्युम्न ने सुसाइड नोट में परिवारवालों के लिए भी गुस्सा जताया है। उसने माता-पिता के लिए अपशब्द लिखते हुए लिखा है कि उसके मरने के बाद तुम्हें भी मरना पड़ेगा, तुमने मुझे बहुत परेशान किया है।