भीषण गर्मी से निजात पाने और पिकनिक मनाकर एन्जॉय करने कुछ परिवार वॉटर पार्क आए लेकिन वहां असामाजिक तत्वों ने परेशान कर दिया। कनाड़िया थाना क्षेत्र में यह घटना घटी जब अपने परिजनों के साथ आईं कुछ महिलाओं के साथ युवकों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की और छेड़छाड़ भी की।
देवी-देवताओं को कहे अपशब्द
महिलाओं के चेंजिंग रूम के बाहर यह वारदात हुई। महिलाओं का आरोप है कि वहां दो युवक हिंदू देवी-देवताओं को अपशब्द बोल रहे थे। महिलाओं ने इसका विरोध किया तो समुदाय विशेष के दोनों युवको ने उनपर ही आपत्तिजनक कमेंट कर दिया और छेड़छाड़ करने लगे। विवाद होते देख मौके पर मौजूद लोग वहां आए और युवकों को जमकर पीटा।
कनाड़िया पुलिस को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद दोनों युवको को गिरफ्तार किया गया। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। युवकों के क्रिमिनल बैकग्राउंड की भी जांच की जा रही है।