एमवायएच परिसर में ही चाचा नेहरू अस्पताल के सामने बनने वाले इस भवन की प्रारंभिक ड्राइंग डिजाइन बन चुकी है। दो माह में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और एजेंसी का चयन भी शासन स्तर पर किया जाएगा। नए आधुनिक अस्पताल में मरीजों को ओर बेहतर सुविधाएं सरकारी दर पर उपलब्ध होंगी। एमवायएच अस्पताल को ‘मॉडल’ अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने की योजना के तहत यह कार्य होना है।
बनेगी मदर केयर चाइल्ड यूनिट
कोरोना के बाद एमवायएच से गायनिक विभाग की सारी सुविधाएं एमटीएच अस्पताल में शिफ्ट की जा चुकी हैं। नए एमवायएच में गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए पहली मंजिल पर ओटी व वार्ड बनेगा। इसके साथ ही मदर चाइल्ड केयर यूनिट भी बनेगी। पीडियाट्रिक आइसीयू की व्यवस्था भी रहेगी। ये भी पढ़ें:
एमपी में सरकारी कर्मचारी DA में 5% पीछे, बढ़ोतरी का होगा ऐलान ! अस्पताल के लिए तोड़े जर्जर क्वार्टर
एमवायएच परिसर में चाचा नेहरू अस्पताल के सामने व नर्सिंग होस्टल के पीछे स्थित पुराने व जर्जर क्वार्टर तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। इसके निर्माण से चाचा नेहरू अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और नए कैंसर अस्पताल से एमवायएच तक पहुंच आसान होगी।
मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी
गाड़ियां रखने की समस्या हल करने के लिए दो मल्टीलेवल पार्किंग बनाना भी प्रस्तावित है। सरकारी नर्सिंग कॉलेज के पास 300 बिस्तरों का नर्सिंग हॉस्टल छात्राओं के लिए बनेगा। नए एमवायएच के लिए दो माह में टेंडर व एजेंसी का चयन होगा। यहां एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड होगा। डॉ. अरविंद घनघोरिया, डीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज
हर तल, ऐसी व्यवस्था
बेसमेंट: पार्किंग, मदर-चाइल्ड यूनिट, इमरजेंसी-पैथलैब,रेडियोलॉजी पहली मंजिल: पीडियाट्रिक आइसीयू और गायनिक वार्ड दूसरी मंजिल: सर्जरी, मेडिसिन, नाक-कान, गला व अन्य विभाग। तीसरी मंजिल: कॉन्फ्रेंस हॉल। चौथी व 5वीं मंजिल पर ओटी। छठी-7वीं-8वीं: विभाग व वार्ड 9वीं मंजिल: अन्य सुविधाएं 10वीं मंजिल: छत पर हेलीपैड