मैसूरू से अजमेर वाया मारवाड़ जंक्शन
हुब्बल्ली से मारवाड़ जंक्शन के लिए टिकट उपलब्धता (बुधवार व शुक्रवार)
दिनांक शयनयान श्रेणी थर्ड एसी
19 मार्च टिकट उपलब्ध नहीं प्रतीक्षा सूची-22
21 मार्च टिकट उपलब्ध नहीं प्रतीक्षा सूची-21
26 मार्च टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
28 मार्च टिकट उपलब्ध नहीं प्रतीक्षा सूची-25
2 अप्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
4 अप्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
9 अप्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
बेंगलूरु से जोधपुर
हुब्बल्ली से जोधपुर के लिए टिकट उपलब्धता (सोमवार)
दिनांक शयनयान श्रेणी थर्ड एसी
24 मार्च टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
31 मार्च टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
7 अप्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
14 अप्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
21 अप्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
28 अप्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
बेंगलूरु से जोधपुर
हुब्बल्ली से जोधपुर के लिए टिकट उपलब्धता (मंगलवार व गुरुवार)
दिनांक शयनयान श्रेणी थर्ड एसी
18 मार्च प्रतीक्षा सूची-34 प्रतीक्षा सूची-11
20 मार्च प्रतीक्षा सूची-40 टिकट उपलब्ध नहीं
25 मार्च प्रतीक्षा सूची-50 प्रतीक्षा सूची-22
27 मार्च प्रतीक्षा सूची-47 प्रतीक्षा सूची-23
1 अप्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
3 अप्र्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
8 अप्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
यशवंतपुर से बीकानेर
हुब्बल्ली से जोधपुर के लिए टिकट उपलब्धता (शुक्रवार व रविवार)
दिनांक शयनयान श्रेणी थर्ड एसी
21 मार्च प्रतीक्षा सूची-86 टिकट उपलब्ध नहीं
23 मार्च प्रतीक्षा सूची-92 टिकट उपलब्ध नहीं
28 मार्च टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नही
30 मार्च प्रतीक्षा सूची-100 टिकट उपलब्ध नहीं
4 अपेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
6 अप्रेल टिकट उपलब्ध नही टिकट उपलब्ध नहीं
11 अप्रेल टिकट उपलब्ध नहीं टिकट उपलब्ध नहीं
तिरुचिरापल्ली से श्रीगंगानगर वाया बीकानेर
हुब्बल्ली से जोधपुर के लिए टिकट उपलब्धता (शुक्रवार)
दिनांक थर्ड एसी
21 मार्च प्रतीक्षा सूची-37
28 मार्च प्रतीक्षा सूची-73
4 अप्रेल प्रतीक्षा सूची-86
11 अप्रेल प्रतीक्षा सूची-107
18 अप्रेल प्रतीक्षा सूची-99
25 अप्रेल प्रतीक्षा सूची-111
2 मई प्रतीक्षा सूची-84
श्री मरुधर देवासी समाज हुब्बल्ली के पूर्व अध्यक्ष जामताराम देवासी सराणा ने कहा, तकरीबन सभी ट्रेनों में या तो लम्बी प्रतीक्षा सूची है या फिर टिकट उपलब्ध ही नहीं है। दो महीने पहले भी टिकट नहीं मिल रहे और मात्र एक मिनट में ही टिकट उपलब्ध नहीं की स्थिति हो रही है। तत्काल टिकट में तो 30 सेंकंड में ही टिकट उपलब्ध नहीं दर्शाने लगता है। अभी ट्रेनों में वेटिंग टिकट वालों को परमिशन नहीं दी जा रही है। ऐसे में यात्री कैसे यात्रा करें। पहले चार महीने पहले टिकट ले सकते थे तब वेटिंग टिकट के कन्फर्म रहने के भी चांस रहते थे। बसों से लम्बी दूरी की यात्रा करना काफी कठिन होता है। बसों का किराया भी आम दिनों की तुलना में दुगुना हो गया है। हवाई यात्रा हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। हवाई मार्ग के लिए भी टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। रेल मंत्रालय को इस समर सीजन में अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करना चाहिए। रेल मंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए और राजस्थान के लिए प्रतिदिन ट्रेन संचालित करनी चाहिए।