scriptWeekly Horoscope Aquarius 6 To 12 April: इस सप्ताह अधिकारियों से उलझने से बचें, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन | Weekly Horoscope Aquarius 6 to 12 April 2025 saptahik rashifal kumbh rashi Avoid getting into conflict this week know in weekly Kumbh Rashifal | Patrika News
राशिफल

Weekly Horoscope Aquarius 6 To 12 April: इस सप्ताह अधिकारियों से उलझने से बचें, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन

Weekly Horoscope Aquarius 6 to 12 April 2025: कुंभ राशि के लोगों के लिए कैसे रहेंगे अगले 7 दिन, साप्ताहिक कुंभ राशिफल 6 से 12 अप्रैल में जानें ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से (saptahik rashifal kumbh rashi)

भारतApr 04, 2025 / 07:02 am

Pravin Pandey

Weekly Horoscope Aquarius 6 to 12 April 2025 saptahik rashifal kumbh rashi Avoid getting into conflict with officials this week

Weekly Horoscope Aquarius 6 to 12 April 2025 saptahik rashifal kumbh rashi Avoid getting into conflict with officials this week: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अप्रैल की भविष्यवाणी

Saptahik Rashifal Kumbh Rashi: नए सप्ताह में कुंभ राशि वालों की आमदनी कैसी रहेगी, करियर कौन सा मोड़ लेगा, आर्थिक जीवन अगले 7 दिन कैसा रहेगा, फैमिली में सुख शांति रहेगी या नहीं, ऐसे ही सवाल मन में हैं तो साप्ताहिक कुंभ राशिफल में मिलेगा हर सवाल का जवाब। यह सप्ताह ग्रह गोचर के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। 7 अप्रैल को बुध मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे। कुंभ राशिफल साप्ताहिक भविष्यवाणी में आइये जानते हैं आपके लिए कैसे रहेंगे अगले 7 दिन (Weekly Horoscope Aquarius)

साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Weekly Horoscope Aquarius)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कुंभ राशिफल 6 से 12 अप्रैल के अनुसार कुंभ राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। इस सप्ताह कुंभ राशि के लोगों को किसी भी कार्य को करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।
यदि आप व्यवसायी हैं तो अपने कागजी कार्य समय पर निबटाएं और धन का लेनदेन करते समय खूब सावधानी बरतें। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने कार्य में लापरवाही न बरतें और उसे समय पर बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करें।
इस सप्ताह आवेश में आकर अपने उच्च अधिकारियों से उलझने की भूल बिल्कुल न करें बल्कि उनसे बेहतर संबंध बनाए रखने का प्रयास करें अन्यथा आपके रोजी-रोजगार पर संकट पैदा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें। किसी की आलोचना अथवा बुराई न करें वर्ना लोग आपकी बात को आगे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में योग्यता और अनुभव होने के बावजूद आपकी अनदेखी कर सीनियर द्वारा अहम जिम्मेदारी किसी व्यक्ति को दिए जाने पर आपको दुख होगा।

ये भी पढ़ेंः Today Horoscope 4 April: मेष, मिथुन समेत 7 राशियों को मिलेगी सफलता खुशी, शुक्रवार राशिफल में जानें किसे लाभ

साप्ताहिक कुंभ राशिफल फैमिली लाइफ (Weekly Horoscope Aquarius Family Life )

रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। प्रेम संबंध में उपजी समस्याएं आपकी चिंता का कारण बनी रहेंगी। इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार में संयम रखें वर्ना स्वजनों और प्रियजनों के साथ बात बनने की बजाय बिगड़ सकती है।
स्वास्थ्य राशिफलः जीवनसाथी के साथ स्वयं की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। इस सप्ताह दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, लाभ होगा।

भाग्यशाली अंकः 10, 11

भाग्यशाली रंगः आसमानी

आराध्य देवः भगवान शिव (रौद्र रूप)
शुभ दिशाः पश्चिम



#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope Aquarius 6 To 12 April: इस सप्ताह अधिकारियों से उलझने से बचें, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन

ट्रेंडिंग वीडियो