तुला साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope)
करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अप्रैल 2025 के अनुसार तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह के पहले भाग में किसी बहुप्रतीक्षित मनोकामना के पूरे होने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के कद और पद में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। यदि आपके जीवन में बीते कुछ समय से व्यक्तिगत समस्याएं बनी हुईं थीं तो इस सप्ताह आप उसका समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह आप सकारात्मक विचारों और पूरी उर्जा के साथ अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope Aquarius 6 To 12 April: इस सप्ताह अधिकारियों से उलझने से बचें, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन परीक्षा-प्रतियोगिता से जुड़े छात्रों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यदि आपका कोई मामला अदालत में चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।
वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह बीते हफ्ते की तुलना कहीं ज्यादा बेहतर रहने वाला है। कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। तुला राशि वालों को इस सप्ताह आय के नये स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। ऋण-रोग दूर होंगे। आकस्मिक धन लाभ के भी योग बनेंगे।
तुला साप्ताहिक राशिफल फैमिली लाइफ (Tula Saptahik Rashifal Family Life)
तुला साप्ताहिक राशिफल फैमिली लाइफ के अनुसार रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। भाग्यशाली अंकः 2,7 भाग्यशाली रंगः सफेद आराध्य देवः माता दुर्गा अनुकूल दिशाः पश्चिम