Weekly Horoscope 16 To 22 March: मेष, मिथुन समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया वीक, साप्ताहिक राशिफल में जानें किसे मिलेगी गुड न्यूज
Weekly Horoscope 16 To 22 March 2025: नया सप्ताह 3 राशि के लोगों के लिए गुडलक लिए हुए है, इनको शुभ समाचार मिल सकता है। इनको करियर में उन्नति, अच्छी आमदनी हो सकती है। जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या 16 से 22 मार्च में जानें इस सप्ताह किसे मिलेगी गुड न्यूज (saptahik rashifal mesh se kanya)
Weekly Horoscope 16 To 22 March 2025 Career: साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मार्च 2025
Weekly Rashifal: ग्रह गोचर के लिहाज से रविवार से शुरू हो रहा नया सप्ताह बेहद खास है। सप्ताह के पहले ही दिन बुध ग्रह मीन राशि में 15 मार्च को दोपहर 12:20 पर वक्री हो जाएंगे और 7 अप्रैल को दोपहर 4:39 पर मार्गी होंगे।
इस दौरान मीन राशि के जातक को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं सप्ताह के चौथे दिन बुध ग्रह 19 मार्च को सुबह 5:54 पर अस्त होंगे। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। बहरहाल, मेष से कन्या साप्ताहिक भविष्यवाणी में जानिए अपना भविष्य (Budh Vakri Effect In Weekly Horoscope Prediction)
मेष साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Aries)
करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Career Aries): मेष साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 16 से 22 मार्च के अनुसार नया सप्ताह मेष राशि वालों के लिए शुभता और लाभ के योग बना रहा है। सप्ताह के मध्य तक करियर-कारोबार से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है। पहले के मुकाबले दूसरा भाग ज्यादा शुभता लिए हुए है।
इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा का योग बनेगा। यात्रा सुखद और लाभप्रद होगी। किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरे होने पर आपको हर्ष का अनुभव होगा। पैतृक संपत्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। सुलह-समझौते से बड़े मसले हल होने पर आप राहत की सांस लेंगे।
वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा। सप्ताह के आखिरी भाग में बाजार में आई तेजी का लाभ मिलेगा। मेष राशि पारिवारिक जीवन (Saptahik Rashifal Aries Love Life): पूरा सप्ताह मित्रों, शुभचिंतकों और परिजनों के साथ हंसी-खुशी में बीतेगा। पहले भाग का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा।
रिश्ते-नातों में मधुरता बनी रहेगी, अगले 7 दिन लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास और प्रेम बढ़ेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। शिवाष्टकं का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Taurus Career): साप्ताहिक वृषभ राशिफल 16 से 22 मार्च के अनुसार नए सप्ताह में वृषभ राशि वालों के जीवन में कुछेक बड़े बदलाव हो सकते हैं। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको सप्ताह के पहले भाग में कार्यक्षेत्र में कुछेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इस दौरान आपको अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता बनी रहेगी क्योंकि वे आपके बने काम को भी बिगाड़ने के लिए षड्यंत्र रच सकते हैं। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए विशेष परिवर्तनकारी नहीं लग रहा है।
यदि आप व्यवसायी हैं तो किसी भी योजना या करोबार में पैसा निवेश करने या उसके लिए ऋण आदि लेने का फैसला खूब सोच-समझकर करें। वृषभ राशि के लोगों को सट्टा-लॉटरी से दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है।
वृषभ साप्ताहिक फैमिली लाइफ (Saptahik Rashifal Taurus Love Life): रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए लोगों के सामने अपनी बात ज्यादा कहने की बजाय लोगों को सुनने और समझने का प्रयास करें। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। वैवाहिक रिश्ते को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
वृषभ साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफलः इस दौरान किसी पुरानी बीमारी के उभरने या मौसमी बीमारी के चलते आपको शारीरिक कष्ट होने की आशंका है। कुल मिलाकर यह पूरा सप्ताह अपने संबंध और सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बनी रहेगी। कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Gemini)
करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Gemini Career): मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मार्च के अनुसार अगले 7 दिन मिथुन राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और मनचाही सफलता दिलाने वाले होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में आपका कोई बहुप्रतीक्षित काम पूरा हो सकता है।
इस सप्ताह सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने के कारण आपके भीतर उत्साह और पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। आपके भीतर सकारात्मक विचारों की प्रधानता रहेगी। इसी सकरात्मकता के कारण आप लोगों के कारण लोगों के बीच लोकप्रिय बने रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा आगे बढ़कर कार्य करने की प्रवृत्ति की तारीफ होगी। यदि आप किसी क्षेत्र में रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत थे इस सप्ताह आपको मनचाहा अवसर प्राप्त हो सकता है।
वित्तीय दृष्टि से भी यह सप्ताह अत्यंत ही लाभप्रद रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सप्ताह के आखिर में कोई बड़ी डील कर सकते हैं। व्यापार विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती नजर आएंगी।
मिथुन राशि फैमिली लाइफ (Saptahik Rashifal Gemini Love Life): आपकी राशि मिथुन है तो अगले 7 दिन स्वजनों के साथ मधुर बने रहेंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों से सहयोग और समर्थन मिलेगा।
प्रेम संबंध में एक दूसरे के साथ आत्मीयता और समझ बढ़ेगी। पूरे सप्ताह पारिवारिक सुख और शांति का अनुभव महसूस करेंगे। साप्ताहिक हेल्थ राशिफलः साप्ताहिक हेल्थ राशिफल के अनुसार अगले 7 दिन आपकी सेहत सामान्य रहेगी। विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।
साप्ताहिक कर्क राशिफल (Saptahik Rashifal Kark Rashi)
करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Career Cancer): साप्ताहिक कर्क राशिफल 16 मार्च से 22 मार्च के अनुसार नया सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में भाग्य का अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण करियर-कारोबार में कुछेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि जीवन के कठिन समय में आपके मित्र काफी मददगार साबित होंगे।
सप्ताह के पहले भाग के मुकाबले आखिरी भाग थोड़ा राहत भरा रहेगा। इस दौरान आपके जीवन से जुड़ी समस्याओं में कुछ कमी होती नजर आएगी। इस दौरान उच्च अधिकारियों के सहयोग से कार्यक्षेत्र से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी। आपको कार्यक्षेत्र में नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों की मंदी दूर होगी और कारोबार गति पकड़ेगा।
कर्क राशि फैमिली लाइफ (Weekly Rashifal Kark Rashi Love Life): कर्क राशि फैमिली लाइफ के अनुसार नए सप्ताह में संतान से जुड़ी किसी समस्या को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय न लें। जीवनसाथी के साथ सप्ताह के अंत तक लंबी दूरी की यात्रा पर निकलने का योग बनेगा। यात्रा सुखद एवं सफल साबित होगी। शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Singh Rashi)
करियर और आर्थिक जीवन (Saptahik Rashifal Career Singh Rashi): सिंह साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 16 से 22 मार्च के बीच करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी।
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को इस सप्ताह किसी शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है। उच्च शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होंगे। बीते कुछ समय से चले आ रहे अनावश्यक खर्चों में कमी होगी।
आय के नये स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। व्यवसायियों के लिए सप्ताह का आखिरी भा ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान सरकारी मामलों में राहत मिल सकती है।
सिंह फैमिली लाइफ (Leo Weekly Rashifal Love Life): सिंह फैमिली लाइफ के अनुसार नया सप्ताह नये रिश्तों को जोड़ने और पुराने रिश्तों में खुशियां और प्यार बढ़ाने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रिय व्यक्ति से मेल-मुलाकात के योग बनेंगे। घर में किसी आत्मीय व्यक्ति के आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा।
फैमिली लाइफ के अनुसार यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। हाल ही में किसी के साथ हुई मेल-मुलाकात या मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है।
पूर्व में चले आ रहे प्रेम संबंध और भी ज्यादा प्रगाढ़ होंगे। इस सप्ताह आपको परिवार के सदस्यों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सूर्याष्टकं का पाठ करें। ये भी पढ़ेंः
साप्ताहिक कन्या राशिफल (Saptahik Rashifal Kanya Rashi)
करियर और आर्थिक जीवन (Virgo Weekly Horoscope Career): साप्ताहिक कन्या राशिफल 16 से 22 मार्च के अनुसार इस सप्ताह किसी भी कार्य को जल्दबाजी या असमंजस की स्थिति में न करें वर्ना उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह की शुरुआत में अति व्यस्तता बनी रहेगी। इस दौरान आपके सिर पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में अनावश्यक भागदौड़ करने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। इस दौरान कामकाज की व्यस्तता के चलते परिवार और शुभचिंतकों के लिए समय न निकाल पाने के कारण आपको निराशा महसूस होगी।
फैमिली लाइफ (Weekly Rashifal Kanya Rashi Love Life): निजी जीवन से जुड़ी समस्याएं भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी। सप्ताह के पहले भाग में आपको घर-परिवार की दिक्कतों के साथ सेहत के मोर्चे पर भी जूझना पड़ सकता है।
इस सप्ताह आपको प्रेम संबंध में कुछेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लव पार्टनर से मेल-मुलाकात में दिक्कतें आ सकती हैं। वैवाहिक जीवन का सुखमय बनाने के लिए अपनी बिजी लाइफ से कुछ समय जीवनसाथी के लिए निकालें और उसकी भावनाओं का आदर करें।
कन्या राशि स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में कन्या राशि वाले मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं या कोई पुराना रोग दोबारा से उभर सकता है। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।