scriptDaily Peanuts Benefits: वजन घटाने से लेकर हार्ट हेल्थ तक, रोज सुबह 1 मुट्ठी मूंगफली खाने के अनगिनत फायदे | Daily Peanuts Benefits From weight loss to heart health countless benefits of eating a peanuts every morning | Patrika News
स्वास्थ्य

Daily Peanuts Benefits: वजन घटाने से लेकर हार्ट हेल्थ तक, रोज सुबह 1 मुट्ठी मूंगफली खाने के अनगिनत फायदे

Daily Peanuts Benefits: मूंगफली पोषण से भरपूर एक सुपरफूड है, जिससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं, रोज सुबह 1 मुट्ठी मूंगफली खाने से सेहत को क्या लाभ होते हैं और यह हमें कैसे फिट और ऊर्जावान बनाए रखती है।

भारतApr 02, 2025 / 10:25 am

MEGHA ROY

Can I eat a handful of peanuts every day ?

Can I eat a handful of peanuts every day ?

Daily Peanuts Benefits: अगर आप अपने दिन की शुरुआत हेल्दी और एनर्जेटिक तरीके से करना चाहते हैं, तो सबसे सस्ते और फायदेमंद नट्स में से एक मूंगफली को अपनी डेली डाइट में शामिल करना लाभदायक हो सकता है, क्योंकि यह प्रोटीन, हेल्दी फैट्स, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती है। आइए जानते हैं मूंगफली के बेहतरीन फायदों के बारे में और इसे सही तरीके से खाने के टिप्स।

रोजाना मूंगफली खाने के फायदे (Benefits of eating peanuts daily)

तनाव और डिप्रेशन को कम करने में असरदार (Effective in reducing stress and depression)

जो लोग मानसिक तनाव या डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, उन्हें अपनी डाइट में मूंगफली को शामिल करना चाहिए। इसमें ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो मूड सुधारने और तनाव को कम करने में सहायक होते हैं। मूंगफली में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड पाया जाता है, जो शरीर में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे डिप्रेशन कम होता है।

दिल की सेहत के लिए फायदेमंद (Beneficial for heart health)

रोजाना 1 मुट्ठी मूंगफली का सेवन करने से हृदय स्वास्थ्य बेहतर होता है। इसमें मोनो-अनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है, जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से हृदय रोगों का खतरा कम किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-

आंखों की रोशनी को बढ़ाए (Improve eyesight)

अगर आपकी नजर कमजोर हो रही है, तो मूंगफली का सेवन फायदेमंद हो सकता है। इसमें जिंक मौजूद होता है, जो शरीर को विटामिन ए के उत्पादन में मदद करता है। विटामिन ए आंखों की सेहत को बेहतर बनाए रखने में सहायक होता है और रतौंधी (Night blindness) जैसी समस्याओं के जोखिम को कम करता है।

हड्डियों को मजबूत बनाए (Strengthen bones)

मूंगफली में मैग्नीशियम, फास्फोरस और अन्य आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इसके नियमित सेवन से बोन हेल्थ में सुधार होता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डी से जुड़ी समस्याओं का खतरा कम किया जा सकता है।

वजन घटाने में मददगार (Helpful in weight loss)

जो लोग वजन घटाना चाहते हैं, उनके लिए मूंगफली एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जिससे लंबे समय तक पेट भरा रहता है और बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती। यह मसल्स को भी मजबूत बनाती है और मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने में मदद करती है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Daily Peanuts Benefits: वजन घटाने से लेकर हार्ट हेल्थ तक, रोज सुबह 1 मुट्ठी मूंगफली खाने के अनगिनत फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो