उत्तर प्रदेश के हापुड़ में विधायक विजयपाल आढ़ती प्रदेश सरकार की 8 साल की उपलब्धियां को बताने के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय आए थे। यहां पर प्रेस वार्ता के बाद खंड विकास अधिकारी ने विजयपाल आढ़ती को चाय पीने के लिए रोक किया। इसके बाद जो कुछ भी हुआ भाजपा विधायक ने जिला अधिकारी को सुनाया। उन्होंने कहा कि बीडीओ ने एडीओ पंचायत से कहा कि चाय पिला दो। इस पर एडीओ पंचायत विशन सक्सेना ने कहा कि मैं कई बार चाय पिला चुका हूं। अब मैं चाय नहीं पिलाऊंगा। इस पर मैंने कहा कि आप किस तरह बात कर रहे हैं? एडीओ ने कहा कि जिससे कहना है कह दो, मैं राष्ट्रपति से भी नहीं डरता। मैं तुम्हारी दया पर नौकरी नहीं करता हूं।
क्या कहते हैं भाजपा विधायक?
इस संबंध में विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि सरकार के 8 साल पूरे होने पर ब्लॉक में एक प्रेस वार्ता रखी गई थी। जिसमें खंड विकास अधिकारी ने उन्हें चाय पीने के लिए रोक लिया। करीब 25 मिनट तक चाय नहीं आई तो खंड विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत ने आते ही कहा कि हमें तो सरकार ने तंग कर दिया है, आए दिन कार्यक्रम होते रहते हैं। मैं योगी, राष्ट्रपति से नहीं डरता। विधायक जी तुम कौन हो? इस संबंध में डीएम से बातचीत की गई है। यदि सस्पेंड नहीं होता है तो मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।