आंगनबाड़ियों का भी समय बदला
आंगनबाड़ियों का संचालन समय प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक किया गया है। संबंधित विभागों को हीटवेव से बचाव संबंधी एडवाइजरी जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।जिला कलक्टर कानाराम ने जारी किया आदेश
जिला कलक्टर कानाराम की ओर से जारी निर्देश में आगामी आदेशों तक स्कूलों का समय सात से साढ़े बारह बजे तक करने का निर्णय लिया गया है। गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदलने का निर्णय लिया है।राजस्थान में 3,737 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कब नियुक्त होंगे शिक्षक? सरकार चुप, बिना पढ़े देंगे छात्र वार्षिक परीक्षा
गर्मी से यूं करें बचाव के उपाय
1- दोपहर 12 से 3 बजे बीच घर में ही रहने का प्रयास करें।2- हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें।
3- अधिक से अधिक पानी पीएं और शरीर हो हाइड्रेट रखें।
4- घर से निकलने से पहले गमछे, टोपी, छाता का प्रयोग करें।
5- बच्चों व बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें।
6- बाहर का तला-भुना खाना न खाएं।