नील गाय का मांस बिकने की सूचना पर वन विभाग ने दी दबिश
हनुमानगढ़. गांव लखूवाली के पंद्रह आरपी की रोही में एक व्यक्ति के घर में नील गाय का मांस बेचने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने दबिश दी।


नील गाय का मांस बिकने की सूचना पर वन विभाग ने दी दबिश
-मौके से आरोपी फरार, पंद्रह किलो मांस, हथियार व एक बाइक जब्त
हनुमानगढ़. गांव लखूवाली के पंद्रह आरपी की रोही में एक व्यक्ति के घर में नील गाय का मांस बेचने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने दबिश दी। विभागीय टीम पहुंचती, इससे पहले ही आरोपी फरार हो गया। मौके से विभाग की टीम ने करीब 15 किलो मांस, इस कार्य में इस्तेमाल किए गए हथियार, इलेक्ट्रोनिक कांटा व एक मोटरसाइकिल जब्त की। विभाग स्तर पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई दल में क्षेत्रीय वन अधिकारी कपिल चौधरी, ललिता मीणा, मोनिका बिश्नोई, राजेश गोस्वामी, सुरेंद्र कुमार, जगदीश सिंह शामिल रहे। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को रविवार को एन्वायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ कन्र्वेशन सोसायटी खिराजवाला के अध्यक्ष महावीर बिश्नोई ने लखूवाली के पास मजिद खां के घर नील गाय का मांस बिकने की सूचना दी थी। इसके बाद डीएफओ सुरेश कुमार आबूसरिया के नेतृत्व में विभाग स्तर पर टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। इस दौरान सूचना सही मिली। मौके से मांस व हथियार जब्त कर विभागीय टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है। डीएफओ सुरेश कुमार आबूसरिया ने बताया कि जो मांस मौके से जब्त किया गया है, वह नील गाय का प्रतीत हो रहा है। इसका सेंपल लेकर लैब में भेजेंगे। इसमें सही स्थिति का पता चलेगा।
Hindi News / Hanumangarh / नील गाय का मांस बिकने की सूचना पर वन विभाग ने दी दबिश