किसानों की समस्याओं को देखते हुए राजस्थान पत्रिका ने 29 मार्च 2025 को समाचार प्रकाशित किया। ‘25 और 40 का झोल, चक्कर काट रहे किसान’ शीर्षक से समाचार प्रकाशन के बाद सरकारी तंत्र ने इस समस्या का समाधान करते हुए अब 40 क्विंटल सरसों खरीदने की स्थिति साफ कर दी है। इससे किसान दस अप्रेल से निर्धारित मात्रा में सरसों बेच सकेंगे।
जानकारी के अनुसार चार-पांच दिनों से सहकारिता विभाग का पोर्टल अपडेट हो रहा है। इस वजह से पोर्टल खुलने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में टेंडर आदि की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। सभी कार्य ऑनलाइन होने के चलते टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने में देरी हो रही है। हनुमानगढ़ जिले में सरसों खरीद को लेकर 19 केंद्र घोषित किए गए हैं। इनमें आठ क्रय विक्रय सहकारी समितियां व बाकी ग्राम सेवा सहकारी समितियां शामिल हैं।
सरकार इस बार प्रति किसान 40 क्विंटल सरसों की खरीद करेगी। इसे लेकर सरकार स्तर पर सहमति प्रदान कर दी गई है। एक अप्रेल से जिले में सरसों खरीद के लिए पंजीयन का कार्य शुरू हो जाएगा।
-अमीलाल सहारण, उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग हनुमानगढ़