चंबल प्रोजेक्ट में एनएचएआइ को राशि मिली, एनओसी भी दें
शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सांसद ने चंबल प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि प्रोजेक्ट के तहत नेशनल हाईवे को निर्धारित धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसलिए जल्द से जल्द एनओसी जारी करें, ताकि पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो सके।वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने से अटके विकास कार्य
बैठक में वन विभाग की वजह से रुके कार्यों की भी समीक्षा की। वन विभाग की एनओसी न मिलने की वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके लिए सभी संबंधित विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण करें और एनओसी की प्रक्रिया पूर्ण कराएं। वन मण्डलाधिकारी से कहा कि प्रक्रिया पूर्ण होते ही जिस स्तर से भी एनओसी जारी होना हो, उसे भी जारी कराई जाए।सोन चिरैया अभयारण्य से डी-नोटिफाइड क्षेत्र में स्थित गांवों में वन विभाग की एनओसी की वजह से मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्य रुकनी नहीं चाहिए। वन विभाग के अधिकारी इन गांवों से संबंधित विकास कार्यों के लिए तत्परता से एनओसी जारी की जाए।