scriptआदेश जारी….मार्च में शनिवार-संडे की छुट्टी कैंसिल, दोनों दिन खुलेंगे ऑफिस | Offices will be open even on holidays, registry can be done easily | Patrika News
ग्वालियर

आदेश जारी….मार्च में शनिवार-संडे की छुट्टी कैंसिल, दोनों दिन खुलेंगे ऑफिस

mp news: शनिवार व रविवार के दिन भी कार्यालय खुलेगा और रजिस्ट्री हो सकेंगी। सिर्फ 14 मार्च की होली की छुट्टी रहेगी।

ग्वालियरFeb 25, 2025 / 01:37 pm

Astha Awasthi

holiday

holiday

mp news: अप्रेल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है। नए वित्त वर्ष में गाइडलाइन भी बढ़ जाएगी। इस कारण एमपी के ग्वालियर कार्यालय में पक्षकारों की भीड़ बढ़ रही हैं। पंजीयन महानिरीक्षक ने मार्च में छुट्टियां रद्द कर दी हैं। शनिवार व रविवार के दिन भी कार्यालय खुलेगा और रजिस्ट्री हो सकेंगी। सिर्फ 14 मार्च की होली की छुट्टी रहेगी। मार्च में पंजीयन विभाग में 30 दिन कार्य किया जाएगा।
नए वित्त वर्ष को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन भी तैयार हो गई है। इसे कंप्यूटर में फीड किया गया है। इसे जिला मू्ल्यांकन समिति की बैठक में रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

इंदौर में भी होगी रजिस्ट्री

इंदौर शहर में भी मार्च में वित्त वर्ष समाप्ति को देखते हुए स्टॉप आइजी ने मध्यप्रदेश में रजिस्ट्रार विभाग के छुटटी के दिन भी कार्यालय खुले रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। जनता की सुविधा को देखते हुए यह फैसला किया गया है ताकि माह के अंत में रजिस्ट्री को लेकर भीड़ ना पड़े।
वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा ने बताया, होली के अगले दिन 14 मार्च को धुलेंडी को छोड़कर सभी दिन सभी कार्यालय खुले रहेंगे। शनिवार व रविवार को भी रजिस्ट्री होगी। इधर, मोती तबेला स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में वरिष्ठ उप जिला पंजीयक का चार्ज प्रदीप निगम को दिया गया। निगम अब संपदा 2 में महू, देपालपुर और सांवेर की रजिस्ट्री कर सकेंगे। हालांकि वे इंदौर दो, तीन और चार के दस्तावेजों का पंजीयन नहीं करेंगे।

Hindi News / Gwalior / आदेश जारी….मार्च में शनिवार-संडे की छुट्टी कैंसिल, दोनों दिन खुलेंगे ऑफिस

ट्रेंडिंग वीडियो