गुना से हुई थी स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई
बीएसएफ आईजी राजेश शर्मा की शिक्षा गुना में हुई। उन्होंने 11वीं पास करने के बाद शासकीय कॉलेज से पढ़ाई खत्म की। इसके बाद उनका चयन बीएसएफ में हो गया। वहां वह असिस्टेंट कमांडेंट बने। एक साल की ट्रेनिंग करने के बाद साल 1988 में उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुई। यहां पर उन्हें एलओसी की जिम्मेदारी सौंपी गई। फिर वह दिल्ली में एसपीजी के सदस्य भी रहे।
27 जनवरी को मिला था प्रमोशन
राजेश शर्मा को 27 जनवरी को प्रमोशन मिला था। तब वह बीएसएफ गुजरात में पदस्थ थे। उनका प्रमोशन ग्वालियर के टेकनपुर BSF कैंप में बतौर आईजी किया गया था।