scriptआईजी का हार्ट अटैक से निधन, शहर में छाई शोक की लहर | mp news IG dies of heart attack, wave of mourning prevails in city | Patrika News
ग्वालियर

आईजी का हार्ट अटैक से निधन, शहर में छाई शोक की लहर

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बीएसएफ के आईजी राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन हो गया।

ग्वालियरMar 20, 2025 / 01:34 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के लिए बुरी खबर सामने आई है। बीएसएफ में आईजी के पद पर पदस्थ राजेश शर्मा का निधन हो गया। दो महीने पहले ही उनको प्रमोशन मिला था। वह ग्वालियर के टेकनपुर बीएसएफ कैंप में पदस्थ थे।
दरअसल, अचानक बुधवार शाम को आईजी राजेश शर्मा को हार्ट अटैक आया। आनन-फानन में उन्हें अकादमी स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से पूरे बीएसएफ और शहर भर में शोक की लहर है।

गुना से हुई थी स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई


बीएसएफ आईजी राजेश शर्मा की शिक्षा गुना में हुई। उन्होंने 11वीं पास करने के बाद शासकीय कॉलेज से पढ़ाई खत्म की। इसके बाद उनका चयन बीएसएफ में हो गया। वहां वह असिस्टेंट कमांडेंट बने। एक साल की ट्रेनिंग करने के बाद साल 1988 में उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुई। यहां पर उन्हें एलओसी की जिम्मेदारी सौंपी गई। फिर वह दिल्ली में एसपीजी के सदस्य भी रहे।

27 जनवरी को मिला था प्रमोशन


राजेश शर्मा को 27 जनवरी को प्रमोशन मिला था। तब वह बीएसएफ गुजरात में पदस्थ थे। उनका प्रमोशन ग्वालियर के टेकनपुर BSF कैंप में बतौर आईजी किया गया था।

Hindi News / Gwalior / आईजी का हार्ट अटैक से निधन, शहर में छाई शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो