scriptकलेक्ट्रेट में लगी आग से विभागों के जरुरी दस्तावेज जलकर खाक, कंप्यूटर-सीपीयू भी जले | mp news Due to fire in Collectorate important documents of departments were burnt to ashes computer-CPU also burnt | Patrika News
ग्वालियर

कलेक्ट्रेट में लगी आग से विभागों के जरुरी दस्तावेज जलकर खाक, कंप्यूटर-सीपीयू भी जले

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसमें 3 विभागों के जरुरी कागजात और सामान जलकर खाक हो गए।

ग्वालियरMar 20, 2025 / 05:42 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब परिसर में लगने वाले तीन कार्यालय आग की चपेट में आ गए। जिससे विभागों के जरुरी कागजात जलकर खाक हो गए हैं। साथ ही में कंप्यूटर, फर्नीचर, सीपीयू, की-बोर्ड सहित कई अन्य सामान भी जल गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित बिजली विभाग की डीपी में डबल फेस के मिलान के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके कारण ट्रेजरी ऑफिस महिला एवं बाल विकास विभाग और एसबीआई विभाग की फाइलें-सामान जल गए हैं।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश


कलेक्टर रुचिका चौहान आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई। यहां पर उन्होंने कोषालय, महिला एवं बाल विकास विभाग और दूसरे आग से प्रभावित हुए कार्यालयों में बिजली विभाग की डीपी का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद आग लगने के कारणों के लिए जांच के आदेश दिए हैं।
इधर, विभागों में आग के कारण पूरे ऑफिस की दीवारों में धुएं और फर्नीचर से काले पड़ गए हैं। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच करके जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Hindi News / Gwalior / कलेक्ट्रेट में लगी आग से विभागों के जरुरी दस्तावेज जलकर खाक, कंप्यूटर-सीपीयू भी जले

ट्रेंडिंग वीडियो