प्राध्यापकों का कहना है कि ऑर्डिनेंस 14-1 में स्नातक का जो सिलेबस तैयार किया जा रहा है, उसमें बीकॉम का छात्र विज्ञान और गणित विषय भी पढ़ सकते हैं, लेकिन विवि में कई विषयों में शिक्षक ही नहीं हैं, इसलिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। इस पर कुलपति ने कहा कि जिन विषयों में नियमित शिक्षक नहीं हैं, उनमें अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ ‘पुलिस वेरिफिकेशन’, अब अचानक होगी चेकिंग ! यह दिए गए सुझाव
-विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी हैं, नियुक्तियां की जाएं, -कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है, इसलिए डीआरडीओ, इंडस्ट्रीज और रिटायर्ड शिक्षकों की मदद ली जाए।
-शिक्षक और छात्र नई शिक्षा नीति के बारे में अच्छे से जान सकें, इसके लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम चलाए जाएं। -अब हाईब्रिड मोड पर क्लास लगाई जाएं। -जिन कॉलेजों में शिक्षकों की कमी हैं, वहां क्लास लगाने के लिए विवि और लीड कॉलेज मिलकर काम करें।