scriptMutual Fund और एसबीआइ लाइफ में निवेश के नाम पर 1.68 करोड़ की ठगी | Fraud of Rs 1.68 crore in name of investment in Mutual Fund and SBI Life | Patrika News
ग्वालियर

Mutual Fund और एसबीआइ लाइफ में निवेश के नाम पर 1.68 करोड़ की ठगी

भारतीय स्टेट बैंक(SBI) के 5 अधिकारियों ने म्यूचुअल फंड(Mutual Fund) और एसबीआइ लाइफ में निवेश के नाम पर ग्राहकों से 1.68 करोड़ रुपए ठग लिए।

ग्वालियरFeb 27, 2025 / 12:24 pm

Avantika Pandey

Fraud in name of investment in Mutual Fund and SBI Life

Fraud in name of investment in Mutual Fund and SBI Life

MP news : भारतीय स्टेट बैंक(SBI) के 5 अधिकारियों ने म्यूचुअल फंड(Mutual Fund) और एसबीआइ लाइफ में निवेश के नाम पर ग्राहकों से 1.68 करोड़ रुपए ठग लिए। बैंक के दो तात्कालीन मैनेजर, बैंक सिक्योरिटी की महिलाकर्मी और एसबीआइ लाइफ के कर्मचारी समेत पांच लोग 4 साल तक धोखेबाजी(Fraud) करते रहे। बैंक की अंदरूनी जांच में फरेब पकड़ा गया। अब ईओडब्ल्यू भोपाल ने इन पांच अधिकारियों पर केस दर्ज कर जांच ग्वालियर विंग को सौंपी है।
ये भी पढें – एमपी में तीन जिलों को जोड़ेगा हाई स्पीड कॉरिडोर, हजारों गावों की बल्ले-बल्ले

एसबीआइ(State Bank of India)के रीजनल मैनेजर अरविंद मिश्रा ने ईओडब्ल्यू भोपाल को शिकायत में बताया, एसबीआइ की इंडस्ट्रीयल एस्टेट तानसेन नगर (हजीरा) ब्रांच में ग्राहकों से 1.68 करोड़ की ठगी हुई है। बैंक के तत्कालीन सीनियर एसोसिएट मैनेजर वरुण पाराशर और वीजेन्द्र सिंह बैस समेत बैंक की सिक्योरिटी कर्मचारी सोनम शेजवार, रिटायर्ड कर्मचारी शरद टंडन और एसबीआइ लाइफ का कर्मचारी तेजन अग्रवाल ने सांठगांठ से लोगों का पैसा हड़पा(Mutual Fund investment) है। निवेश के नाम पर ग्राहकों से पैसा लिया और निवेशकों को फर्जी रसीदें थमाईं। ग्राहकों से वसूला पैसा यह लोग अपने और रिश्तेदारों के बैंक खातों में जमा करते रहे।

2020 से 2024 तक चला फरेब

रीजनल मैनेजर मिश्रा ने शिकायत में बताया ठगी का खेल बैंक में चार साल तक चला। शुरु में तो निवेशकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब कुछ लोगों ने निवेश की जानकारी मांगी तब उन्हें ठगी का पता चला। पीड़ित लोगों ने शिकायतें कीं इस पर बैंक ने अंदरुनी जांच की। उसमें बैंक के चारों अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई।
ये भी पढें- देखें एमपी के किस जिले को GIS से फायदा, यहां निवेश के छींटें भी नहीं

पीड़ितों की गिनती बढ़ेगी

निरीक्षक पारुल चंदेल का कहना है एसबीआइ(State Bank of India) के पांच अधिकारी, कर्मचारियों पर धोखेबाजी का केस दर्ज हुआ है। अभी सिर्फ पांच, छह बैंक खातों की जानकारी मिली है। इनमें ग्राहकों का पैसा जमा हुआ है। जांच शुरू होने पर फरेब की रकम और पीड़ितों की गिनती बढ़ सकती है।

बैंक ने अंदरुनी जांच के बाद ईओडब्ल्यू के भोपाल मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। अब जांच ईओडब्ल्यू की ग्वालियर विंग को सौंपी गई है। दिलीप सिंह तोमर, एसपी ईओडब्ल्यू ग्वालियर

Hindi News / Gwalior / Mutual Fund और एसबीआइ लाइफ में निवेश के नाम पर 1.68 करोड़ की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो