scriptगुना में महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा रामायण लोक | PM Narendra Modi will unveil 111 feet high statue of Shri Ram in Ramayana Lok in guna | Patrika News
गुना

गुना में महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा रामायण लोक

Ramayana Lok: मध्य प्रदेश में 111 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की जा रही है, जो आगामी दो माह में बनकर तैयार हो जाएगी। यह राज्य की सबसे बड़ी मूर्ति होगी जिसका अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करने आएंगे।

गुनाApr 06, 2025 / 11:56 am

Akash Dewani

PM Narendra Modi will unveil 111 feet high statue of Shri Ram in Ramayana Lok in guna
प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट

Ramayana Lok: मध्य प्रदेश के गुना के पुरापोसर-हरिपुर रोड स्थित हनुमान टेकरी के पास एक भव्य धार्मिक स्थल के निर्माण ने जिले को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर उभार दिया है। यहां प्रदेश की सबसे ऊंची, 111 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की जा रही है, जो आगामी दो माह में बनकर तैयार हो जाएगी। प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जून-जुलाई माह में कराए जाने की योजना बनाई गई है।

प्रतिमा निर्माण अपने अंतिम चरण में

श्रीराम टेकरी मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख विनीत सेठ और अंकुर श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि भगवान राम की भव्य प्रतिमा का निर्माण कार्य राम टेकरी परिसर में ही किया जा रहा है। अब तक प्रतिमा का चेहरा और आधे से अधिक हिस्सा तैयार हो चुका है। प्रतिमा का कार्य पहले प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रभात राय के नेतृत्व में हो रहा था, लेकिन उनके आकस्मिक निधन के बाद अब शिल्पी रामअवतार इस भव्य प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतिमा भूकंप रोधी भवनों में इस्तेमाल होने वाले लोहे, फाइबर आदि से बनाई जा रही है और आगामी दो माह में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी।
111 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा

सौंदर्यीकरण पर पांच करोड़ होंगे खर्च

अब तक राम टेकरी परियोजना पर लगभग पांच करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। ग्रामीण हाट बाजार, धर्मशाला, पार्क और सौंदर्यीकरण की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। राम टेकरी को एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने के लिए विशेष योजना के तहत विकास कार्य किए जा रहे हैं। परियोजना का कुल बजट लगभग पचास करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है।

रामायण लोक की होगी स्थापना

राम टेकरी और हनुमान टेकरी को जोड़ने के लिए एक रोपवे का निर्माण भी प्रस्तावित है। उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर यहां “रामायण लोक” विकसित किए जाने की योजना है, ताकि यह स्थल धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने। पिछले दिनों कलेक्टर किशोर कन्याल ने राम टेकरी का दौरा किया और समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें

एमपी के इस परिवार ने राम शब्द से लिख दी 13 हजार पन्नों की रामायण, वजन 90 किलो

रामनवमी पर होंगे विशेष कार्यक्रम

रामनवमी के अवसर पर राम टेकरी पर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। समिति ने बताया कि दानदाता इस परियोजना के लिए उत्साहपूर्वक दान कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन भी पूर्ण सहयोग कर रहा है।

अयोध्या से प्रेरित, गुना में राम की भव्य विरासत

5 अगस्त 2019 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया था, उसी दिन राम टेकरी पर 111 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा लगाए जाने की आधारशिला भी रखी गई थी। इस पहल की शुरुआत प्रदेश के तत्कालीन पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया द्वारा की गई थी।

Hindi News / Guna / गुना में महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा रामायण लोक

ट्रेंडिंग वीडियो