होली आते ही शोक में डूब जाते हैं यूपी के ये 28 गांव, जानिए 700 साल पहले क्या हुआ था
समाज में जहर नेता घोलते हैं, रंगों से तो विशेष वर्ग को है मुहब्बत
डा. संजय निषाद ने कहा कि जिस विशेष वर्ग की बात कही जा रही है। उनका तो अधिकतर व्यवसाय ही रंगों पर निर्भर है। रंगों का तो वे भरपूर प्रयोग करते हैं। डा. संजय ने कहा कि विपक्ष उनकी गरीबी बढ़ाता है। हमारी सरकार तो उन्हें मकान, अनाज और निःशुल्क इलाज देती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव विदेश है वो वहीं होली मनाए।जितने पक्ष-विपक्ष के लोग हैं, सबके घर उन्होंने मिठाई भेजी है।भारतीय सभ्यता मे त्योहार खुशहाली लेकर आते हैं, उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।