scriptलिव इन में रहने वाले युवक की हत्या का पर्दाफाश, महिला के पूर्व प्रेमी ने ही दोस्तों संग पीटकर मार डाला | The murder of a young man living in a live-in relationship has been exposed, the woman's ex-boyfriend along with his friends had beaten him to death | Patrika News
गोरखपुर

लिव इन में रहने वाले युवक की हत्या का पर्दाफाश, महिला के पूर्व प्रेमी ने ही दोस्तों संग पीटकर मार डाला

गोरखपुर के सहजनवां में बीते दिनों हुई एक महिला के साथ लिव इन में रहने वाले प्रदीप साहनी नाम के युवक की हत्या में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी राम सिंह की सहजनवां पुलिस तलाश कर रही है।

गोरखपुरApr 21, 2025 / 10:03 pm

anoop shukla

सोमवार को गोरखपुर जिले की सहजनवां पुलिस ने बीते दिनों महिला संग लिव इन में रहने वाले जितेंद्र साहनी की हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों की पहचान सहजनवा के ही मुस्तफाबाद निवासी हिंमाशु सिंह, धर्मदास पट़टी का बृजेश और संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बस्तीदेवा निवासी रितेश यादव के रूप में हुई। मुख्य आरोपी राम सिंह और शिवा की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें

माता बनी कुमाता! संपत्ति के लालच में मां ने की बेटे की हत्या, पूरी कहानी सुन चौंक उठे लोग

महिला के पूर्व प्रेमी से हुई थी बहस, बुलावे पर आए साथियों ने पीटकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि बीते 17 अप्रैल को महिला के घर के पास ही स्थित दुकान पर महिला के पूर्व प्रेमी राम सिंह से जितेंद्र की बहस हो गई, बात आई गई समझ जितेंद्र स्कूटी से घर की तरफ आने लगा। लेकिन राम सिंह ने अपने दोस्तों को विवाद होने की बात कह बुला लिया जिनमें हिमांशु अपने साथ बृजेश, रितेश और शिवा को भी ले आया। तीनों आरोपियों ने रॉड और डंडे से जितेंद्र साहनी पर हमला किया था। जितेंद्र ने हेलमेट पहन रखा था। हमले के दौरान उसका हेलमेट गिर गया, इसके बाद रॉड से सिर पर हमलावरों ने कई वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी।इस संबंध में एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश चल रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / लिव इन में रहने वाले युवक की हत्या का पर्दाफाश, महिला के पूर्व प्रेमी ने ही दोस्तों संग पीटकर मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो