scriptब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोका, किशोरी ने माता-पिता को मारा चाकू…ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार, क्षेत्र में सनसनी | Patrika News
गोरखपुर

ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोका, किशोरी ने माता-पिता को मारा चाकू…ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार, क्षेत्र में सनसनी

गोरखपुर में खून के रिश्ते ही दगा दे रहे हैं, यहां एक नाबालिग किशोरी ने ही अपने माता, पिता के साथ ऐसा कांड कर दी कि परिजन सदमे में आ गए हैं। मां, बाप का कसूर सिर्फ इतना था कि वे अपने नाबालिग बेटी को उसके बॉयफ्रेंड से बात करने से रोक रहे थे।

गोरखपुरMar 08, 2025 / 10:36 pm

anoop shukla

गोरखपुर में हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां खोराबार थानाक्षेत्र में एक नाबालिग को जब उसके बॉयफ्रेंड से बात करने को माता-पिता ने रोका तो उसने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें उन्हें हल्की चोटें आ गईं।इस कांड के बाद वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। इस पूरी घटना के बाद से ही परिवार वाले सदमे में हैं।पुलिस ने मां की तहरीर पर अज्ञात युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, लिखा- कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रही, मुकदमा दर्ज

ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोकने पर मां,बाप को मारी चाकू

खोराबार थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी पिछले कुछ दिनों से किसी युवक से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। जब इस बात की जानकारी उन्हें हुई तो परिवार वाले ऐसे करने से मना किए। कई दिनों से जब रोक टोक होने लगा तो खार खाई नाबालिग ने गुस्से में आकर चाकू निकाल कर माता, पिता को धमकाने लगी। गुरुवार को अपने माता, पिता पर ही हमला कर घायल कर दी और अपने बॉय फ्रेंड संग फरार हो गई।मां का आरोप है कि उनकी बेटी अभी नाबालिग है, उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि किशोरी और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा। फिलहाल यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Hindi News / Gorakhpur / ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोका, किशोरी ने माता-पिता को मारा चाकू…ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार, क्षेत्र में सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो