बाल कटवाने से मना करने पर जूनियर छात्र फोड़ा सिर
जानकारी के मुताबिक सीनियर छात्रों ने सभी जूनियरों को छोटे बाल रखने के लिए कहा था, जिसे ज्यादातर छात्रों ने मान लिया, लेकिन MBBS प्रथम वर्ष के एक छात्र ने किसी कारणवश ऐसा करने से मना कर दिया, इस बात से भड़के सीनियर छात्रों ने पीड़ित छात्र की पिटाई कर दी। इस घटना में जूनियर छात्र का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया।मारपीट और हंगामे को बढ़ता देख गार्ड ने मेडिकल चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर घायल छात्र का प्राथमिक उपचार कराया और मामले की जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी।BRD मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी मिलेगा उस पर कड़ी करें की जाएगी।